Atiq Ahmed Family: कुख्यात माफिया और बाहुबली अतीक अहमद का साम्राज्य जितना बड़ा था, उतना ही बड़ा उसका परिवार भी था। माफियागीरी से राजनीति में आया अतीक अहमद और उसका परिवार कई वर्षों से पुलिस के निशाने पर है। हाल ही में उमेश पाल हत्याकांड में जब उसके परिवार का नाम आया तब से वह बुरी तरह परेशान है। कभी दूसरों को खौफ में रखने वाला अतीक अहमद और उसका परिवार इन दिनों खुद खौफ के साये में जी रहा है।
अतीक के दो बेटे मोहम्मद उमर और मोहम्मद अली जेल में बंद हैं
उसके परिवार में पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा उसके पांच बेटे थे। इनके नाम मोहम्मद असद, मोहम्मद अहजम, मोहम्मद उमर, मोहम्मद अली और मोहम्मद आबान है। पूरा परिवार अपराध की गोरखधंधा में शामिल रहा है। अतीक अहमद प्रयागराज के चकिया मोहल्ले का रहने वाला है। बड़े बेटे असद को गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया, जबकि दो बेटे जेल में बंद हैं। एक अन्य बेटे काे पुलिस खोज रही है।
अतीक के पिता तांगा चलाकर करते थे परिवार का गुजारा
अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद इलाहाबाद शहर के पुराने इलाके में तांगा चलाते थे। उनके दो बेटे थे। बड़ा लड़का अतीक अहमद और छोटा मोहम्मद खालिद अजीम उर्फ मोहम्मद अशरफ है। अतीक का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुआ था। शुरुआत से ही दबंग रवैये का रहा अतीक बहुत जल्द धनी बनना चाहता था। उसकी यही चाह उसे जरायम के पेशे में ले गई। अतीक अहमद का निकाह 1996 में शाइस्ता परवीन से हुई।
अतीक अहमद के पांच बेटों में चार का आपराधिक रिकॉर्ड रहा। सभी बेटे शहर के बड़े स्कूलों में पढ़े हैं और वहां भी छात्रों के साथ कई बार दबंगई, छोटी-मोटी रंगदारी वसूलने जैसी हरकतें करते हुए पुलिस की नजरों में चढ़े हुए थे। यानी पूरा परिवार ही अपराध के पेशे में लगा रहा है। पुलिस मुठभेड़ में मारा गया मोहम्मद असद पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम रखा था।
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सीधे तौर पर अपराध से नहीं जुड़ी रही हैं, लेकिन हाल ही में हुए उमेश पाल हत्याकांड में ऴह भी आरोपी हैं और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज है। शाइस्ता पर भी पचास हजार रुपये का इनाम घोषित है। अतीक अहमद के लंबे समय से जेल में रहने और बेटों पर कार्रवाई के डर से शाइस्ता भी अतीक की तरह राजनीति में सक्रिय होकर खुद को सियासी जामा पहनाना चाहती हैं। वह पहले एआईएमआईएम में शामिल हुईं बाद में वह बीएसपी में शामिल हो गईं। उन्हें उम्मीद है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती उन्हें प्रयागराज से मेयर पद के लिए टिकट देंगी।