US President Joe Biden: जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाला है। राष्ट्रीय राजधानी शहर में आने वाले विश्व नेताओं की मेजबानी के लिए लगभग पूरी तरह से तैयार है। जी20 शिखर सम्मेलन में लगभग 29 राष्ट्राध्यक्षों, यूरोपीय संघ के उच्च पदस्थ अधिकारियों, अतिथि देशों के प्रतिनिधियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में कई होटलों को विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को ठहराने के लिए बुक किया गया है। शिखर सम्मेलन के दौरान 30 से अधिक होटल विश्व नेताओं और प्रतिनिधियों की मेजबानी करेंगे।
कौन कहां रुकेगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटीसी मौर्य, ताज पैलेस, द ओबेरॉय, द लोधी, द इंपीरियल और ली मेरिडियन सहित प्रमुख होटलों में कमरे बुक किए गए हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आईटीसी मौर्या शेरेटन में रुकने की उम्मीद है। होटल में हर मंजिल पर सीक्रेट सर्विस कमांडो होंगे और उन्हें 14वीं मंजिल पर उनके कमरे तक ले जाने के लिए एक विशेष लिफ्ट लगाई गई है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन और उनके कर्मचारियों की मेजबानी के लिए होटल में लगभग 400 कमरे बुक किए गए हैं। यह होटल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा के साथ-साथ अन्य राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी कर चुका है।
जो बाइडेन जहां रुकेंगे वहां का कितना है किराया
जिस होटल में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन रुकेंगे, उस आईटीसी मौर्या होटल को देश के टॉप होटलों में गिना जाता है। यहां ज्यादातर विदेशी वीवीआईपी मेहमान ही रुकते हैं। इस होटल की ब्रांचेस पूरे भारत में हैं। ऐसे तो इस होटल के अलग अलग कमरों का किराया अलग अलग है, लेकिन जिस कमरे में जो बाइडेन रुकेंगे वहां का किराया सबसे ज्यादा है। बिजनेस टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, जो बाइडेन इस होटल के जिस चाणक्या स्वीट में रुकेंगे उसमें एक रात ठहरने का किराया लगभग 8 लाख रुपये है। यह स्वीट 4600 स्क्वायर फीट में है।
इस बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिल्ली के ताज होटल में ठहराए जाने की संभावना है, जबकि होटल शांगरी-ला ब्रिटेन के ऋषि सुनक के साथ-साथ जर्मनी के अधिकारियों की मेजबानी के लिए तैयार है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और उनके साथ आए अधिकारी क्लेरिजेस में रुकेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ दिल्ली में इंपीरियल होटल में चेक-इन करेंगे।
परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
इस दौरान दिल्ली सरकार के कार्यालय 8-10 सितंबर को बंद रहेंगे, जबकि नई दिल्ली जिले में बैंक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान – बाजार सहित – इन तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे। इस दौरान स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। G20 Summit के दौरान पूरी दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा। इस दौरान परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।