दिल्ली-एनसीआर और कई राज्यों में शनिवार की रात बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। दिल्ली में G-20 का आयोजन भी चल रहा है और बारिश के कारण तापमान में करीब 4 डिग्री तक की कमी आई है। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने शनिवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी, जो शाम तक सच साबित हुई। दिल्ली में शनिवार शाम को बारिश हुई है। बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान में G-20 शिखर सम्मेलन चल रहा है। इसीलिए मौसम विभाग ने प्रगति मैदान के पास एक अतिरिक्त स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किया है। यह विशिष्ट और वास्तविक समय में मौसम पूर्वानुमान बताएगा।

जानिए कितनी तैयार है दिल्ली?

दिल्ली प्रशासन ने भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या सहित किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव अपनाया है। जलभराव और बाढ़ जैसी समस्याओं से बचने के लिए, दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) हेवी-ड्यूटी मोबाइल डी-वाटरिंग ट्रकों का एक बेड़ा तैनात किया हुआ है। इनमें से लगभग 50 ट्रकों को जी20 शिखर सम्मेलन स्थल और प्रमुख क्षेत्रों के पास तैनात किया गया है, जहां जलभराव से यातायात बाधित हो सकता है।

इनमें से प्रत्येक ट्रक उच्च क्षमता वाले सेक्शन पंपों से चलते है जो 15 मीटर के दायरे से 10,000 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी निकालने में सक्षम है। इसके अलावा ये डीजल से चलने वाले वाहन BS-VI इंजन द्वारा संचालित होते हैं।

मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है और इससे तापमान में कमी आएगी। वहीं मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी 12 सितंबर से बारिश शुरू हो सकती है।

पूर्वी भारत में भी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, बिहार, अंडमान और निकोबार में 9 से 12 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है। जबकि ओडिशा में 12 और 13 सितंबर को तेज बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिण भारत को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी में 10 सितंबर को बारिश हो सकती है। जबकि केरल में 10 और 11 सितंबर को बारिश हो सकती है। वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।