G20 Summit: जी-20 समिट के डिनर में देश के दिग्गज अरबपतियों के शामिल होने की खबर थी। समाचार एजेंसी रायटर्स ने एक खबर दी थी। इस खबर के मुताबिक, इस जी20 डिनर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, भारतीय एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और अडानी समूह के गौतम अडानी जैसे कई दिग्गज उद्योगपति भी शामिल होने वाले हैं।
हालांकि सरकारी एजेंसी PIB ने साफ कर दिया है कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है, वो गलत है। इस तरह का कोई निमंत्रण देश के टॉप उद्योगपतियों को नहीं भेजा गया है।
PIB Fact Check ने एक पोस्ट के जरिए इस दावे के बारे में बता दिया है कि ये दावा फर्जी है। 9 सितंबर को भारत मंडपम में होने वाले G20 डिनर में न तो किसी बिजनेस लीडर को आमंत्रित किया जा रहा है और ना ही कोई इस डिनर में शामिल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए अपने आधिकारिक हैंडल से पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
बता दें, जी-20 समिट देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित हो रहा है। तमाम देशों के राष्ट्र्पति और प्रधानमंत्री इस समिट में भाग लेने के लिए आज दिल्ली पहुंच चुके हैं या पहुंचने वाले हैं।
कल 9 सितंबर को इसके आधिकारिक कार्यक्रम के खास डिनर में अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जैसे कई राजनेता शामिल होने वाले हैं। हालांकि इस डिनर को लेकर एक ऐसा दावा किया जा रहा था जो गलत था और सरकार की ओर से इसका खंडन कर दिया गया है।