पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वसंत पंचमी पर अपने पोते-पोती की जेब में पीला रंग का रुमाल रख देती थीं। यह काम वह उन दोनों के स्कूल जाने के ठीक पहले करती थीं। इंदिरा भले ही अब इस दुनिया में न हों, पर गांधी परिवार में उनके वक्त से चली आ रही परंपराएं अभी भी कायम हैं। आज भी पंचमी के पावन अवसर पर सोनिया सरसों के फूल मंगवाकर साज-सज्जा करती हैं। यह बात खुद उनकी पोती और Congress नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताई है।
दरअसल, वाड्रा ने इस बाबत मंगलवार को एक ट्वीट किया। लिखा, “वसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं। आज भी उनकी परंपरा निभाते हुए मेरी मां सरसों के फूल मंगाकर घर में पंचमी के दिन सजाती हैं। ज्ञान की देवी मां सरस्वती सबका कल्याण करें। आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।”
बसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा जी स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं। आज भी उनकी परम्परा निभाते हुए मेरी माँ सरसों के फूल मंगाकर घर में बसंत पंचमी के दिन सजाती हैं।
ज्ञान की देवी माँ सरस्वती सबका कल्याण करें। आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2021
वहीं, पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल ने भी देश के लोगों को इस पर्व की बधाइयां दीं। ट्वीट करते हुए लिखा- बसंत पंचमी की आप सभी को शुभकामनाएं।
बसंत पंचमी की आप सभी को शुभकामनाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2021
उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मंगलवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’’
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2021
बता दें कि हर वर्ष माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को शिक्षा की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन को बसंत पचंमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत होती है।