पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वसंत पंचमी पर अपने पोते-पोती की जेब में पीला रंग का रुमाल रख देती थीं। यह काम वह उन दोनों के स्कूल जाने के ठीक पहले करती थीं। इंदिरा भले ही अब इस दुनिया में न हों, पर गांधी परिवार में उनके वक्त से चली आ रही परंपराएं अभी भी कायम हैं। आज भी पंचमी के पावन अवसर पर सोनिया सरसों के फूल मंगवाकर साज-सज्जा करती हैं। यह बात खुद उनकी पोती और Congress नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताई है।

दरअसल, वाड्रा ने इस बाबत मंगलवार को एक ट्वीट किया। लिखा, “वसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं। आज भी उनकी परंपरा निभाते हुए मेरी मां सरसों के फूल मंगाकर घर में पंचमी के दिन सजाती हैं। ज्ञान की देवी मां सरस्वती सबका कल्याण करें। आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।”

वहीं, पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल ने भी देश के लोगों को इस पर्व की बधाइयां दीं। ट्वीट करते हुए लिखा- बसंत पंचमी की आप सभी को शुभकामनाएं।

उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मंगलवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’’

बता दें कि हर वर्ष माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को शिक्षा की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन को बसंत पचंमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत होती है।