Bihar Politics: बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले पूर्व IAS मनीष वर्मा को जेडीयू का महासचिव बनाया गया है। मनीष पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार भी रह चुके हैं। पिछले कई सालों से नीतीश कुमार के साथ साए की तरह नजर आने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा हाल ही में जेडीयू में शामिल हुए हैं। उन्हें पार्टी की सदस्यता कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दिलाई थी।

मनीष ओडिशा कैडर के 2000 बैच के अधिकारी थे। उन्होंने 2012 तक ओडिशा में काम किया। इसके बाद उन्हें इंटर स्टेट डेपुटेशन पर 5 साल के लिए बिहार लाया गया। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में इन्हें कई बड़ी जिम्मेदारियां दी है। मनीष वर्मा पटना और पूर्णिया के डीएम भी रह चुके हैं। जब 2017 में मनीष वर्मा ने 5 साल की प्रतिनियुक्ति पूरी कर ली, फिर इनका डेपुटेशन 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया। लेकिन 2018 में जब उनके ओडिशा जाने की बात शुरू हुई, तब उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया और नौकरी छोड़ दी।

नौकरी छोड़ने के बाद मनीष शर्मा वर्मा को नीतीश कुमार ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य मनोनीत किया था। इसी के साथ उन्हें सीएम नीतीश कुमार का सलाहकार भी नियुक्त कर दिया गया और इससे उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल गया। 2018 से ही मनीष वर्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साए की तरह रहते हैं और उन्हें सलाह देते रहते हैं।

लोकसभा चुनाव में मनीष वर्मा ने पर्दे के पीछे से काम किया

जब लोकसभा के चुनाव चल रहे थे, तब जेडीयू के जितने उम्मीदवार थे, उन सभी उम्मीदवारों के क्षेत्र में मनीष वर्मा गए थे और पर्दे के पीछे से काम किया था। बिहार में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बात का अंदाजा पहले ही लगाया जा रहा था कि नीतीश कुमार, मनीष वर्मा को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं और हुआ भी ठीक वैसा ही।

जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा- मनीष वर्मा

जेडीयू में शामिल होने के बाद मनीष वर्मा ने कहा था कि पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसको मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा और पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करूंगा। बता दें कि पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह भी आईएएस अधिकारी थे और नीतीश कुमार ने उन्हें राजनीति में लाया था। इसके बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। हालांकि अब दोनों की राहें अलग हो चुकी है।

जेडीयू में शामिल होने वाले 7वें नौकरशाह हैं मनीष वर्मा

मनीष वर्मा जेडीयू में शामिल होने वाले सातवें नौकरशाह हैं। इनसे पहले एनके सिंह, पवन वर्मा, आरसीपी सिंह, केपी रमैया, गुप्तेश्वर पांडेय और सुनील कुमार ने भी जेडीयू की सदस्यता ली थी। इनमें से एनके सिंह, पवन वर्मा और आरसीपी सिंह पार्टी के राज्यसभा सदस्य रहे। पूर्व आईपीएस सुनील कुमार अभी नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल हैं। वहीं केपी रमैया और गुप्तेश्वर पांडेय की राजनीतिक पारी बहुत नहीं चल पाई थी।