राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर मुश्किल में घिर गए हैं। जी हां, चारा घोटाले केस में सीबीआई ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर कर दी है।
दरअसल, सीबीआई ने यह अपील लालू यादव पर धाराएं कम करने के खिलाफ दी हैं।
सूत्रों की मानें तो झारखंड हाईकोर्ट की ओर से एक प्राथमिकी में से कुछ आरोप हटाए जाने के विरोध में दायर की गई सीबीआई की अपील पर उच्चतम न्यायालय ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को नोटिस जारी किया है।
शीर्ष कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव से जवाब मांगा है।
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव: ‘मुस्लिम नेताओं को दबाने का काम किया है लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने’