Bihar Elections 2020: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को राहत मिली है। झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें चाईबासा ट्रेजरी केस (Chaibasa Treasury Case) में जमानत दे दी। यह मामला चारा घोटाले (Fodder Scam) से ही जुड़ा है। हालांकि, इसके बाद भी जेल में ही रहेंगे, क्योंकि दुमका ट्रेजरी केस में उनकी बेल पेडिंग है।
हाईकोर्ट ने लालू को जमानत के लिए 50-50 हजार के दो निजी मुचलके भरने और दो लाख रुपये की जुर्माना राशि जमा करने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लालू को आखिरी केस में बेल माह भर बाद मिल सकती है। चूंकि, लालू ने सजा (चाईबासा ट्रेजरी केस में) का आधा हिस्सा (50 फीसदी) जेल में काटा है, इस आधार पर उन्हें सभी मामलों में बेल मिल रही है।
लालू को बेल के बाद भी जेल से न आ पाने पर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह RJD के लिए किसी झटके से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव के दौरान वह जेल में ही रह सकते हैं। बता दें कि सूबे में तीन चरणों में 243 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, 2020 को है, जिसमें आरजेडी को लालू की कमी खटक सकती है।