बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के द्वारा फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को गद्दार कहे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम ने संगीत सोम के बयान को लेकर सवाल उठाया है।
फिरहाद ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां सभी, विभिन्न धर्मों और जातियों के लोग, एक साथ रहते हैं… बार-बार कहा गया है कि भारत में हमारा धर्मनिरपेक्ष ढांचा जारी रहना चाहिए। बीजेपी जो कर रही है वह सांप्रदायिकता है, बीजेपी नेता जो कह रहे हैं वह सांप्रदायिकता है। शाहरुख खान बांग्लादेश से एक खिलाड़ी को लेकर आए हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर कल बांग्लादेश गए थे, तो क्या वह राष्ट्रविरोधी बन गए हैं?’
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्यों खड़ा हुआ बवाल?
हाकिम ने कहा, ‘मैं आपसे पूछता हूं, एस. जयशंकर बांग्लादेश गए तो क्या इससे हमारे विदेश मंत्री राष्ट्रविरोधी हो जाते हैं? यह सही नहीं है। आप हर चीज में सांप्रदायिकता ढूंढ रहे हैं, और यह ठीक नहीं है।’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले फिरहाद ने कहा कि जो काम विभाजन के दौरान आरएसएस और मुस्लिम लीग ने किया था, उसे भरने में बहुत वक्त लग गया। उन्होंने कहा कि आप लोगों को गुमराह करके चुनाव तो जीत सकते हैं लेकिन फिर इसकी भरपाई करने में कई साल लग जाएंगे।
क्या कहा था संगीत सोम ने?
संगीत सोम ने एक कार्यक्रम में कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है लेकिन भारत में बैठे कुछ लोग बांग्लादेश के क्रिकेटरों को खरीद रहे हैं। सोम ने कहा था कि शाहरुख खान बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल की टीम में खेलने के लिए करोड़ों रुपए में खरीद रहे हैं।
संगीत सोम ने सवाल उठाया था कि जब पाकिस्तान भारत में खेलने नहीं आ सकता तो बांग्लादेश का कोई खिलाड़ी भारत में कैसे खेलने आ सकता है। संगीत सोम ने कहा था कि शाहरुख खान के द्वारा रहमान को खरीद कर उसे पैसे दिए जाने के काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बांग्लादेश में एक और हिंदू पर हमला, भीड़ ने पिटाई के बाद लगाई आग
