नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास परिसर के पास सोमवार शाम आग लग गई। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास परिसर में करीब सात बजकर 25 मिनट पर आग लगी थी। घटना की जानकारी पर आनन-फानन वहां नौ दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। सूत्रों ने बताया कि यह छिटपुट आग थी।
इसी बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से कहा गया,”शॉर्ट सर्किट की वजह से 9, लोक कल्याण मार्ग पर मामूली किस्म की आग लगी थी। यह पीएम आवास या फिर उनके दफ्तर वाला इलाका नहीं है, बल्कि SPG रिसेप्शन वाला क्षेत्र है, जो कि लोक कल्याण मार्ग कॉम्पलेक्स के तहत आता है। आग पर अब काबू पा लिया गया है।”
प्रधानमंत्री की सुरक्षा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के जिम्मे है। प्रधानमंत्री का आवास सात लोक कल्याण मार्ग में है। उनके आवासीय परिसर में एसपीजी का एक कार्यालय भी हैं, जहां आग लगी। समाचार एजेंसी PTI-Bhasha की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उनके नियंत्रण कक्ष को इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास के भीतर करीब 12 एकड़ में पांच बंगले हैं। यही नहीं, इस परिसर में एक सुरंग भी बताई जाती है। वर्ष 1980 में बने इस आवास में पीएम के दफ्तर व आवास के साथ SPG और गेस्ट हाउस भी हैं। यहां रहने वाले सबसे पहले पीएम राजीव गांधी थे। वह 1984 में वहां रहे थे, जबकि विश्वनाथ प्रताप सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान इसे सरकारी निवास बना दिया गया था।
पीएम आवास में बने बंगलों की संख्या 1, 3, 5, 7 और 9 है। मौजूदा समय में पांच, लोक कल्याण मार्ग ही प्रधानमंत्री का आवास है, जबकि सात लोक कल्याण मार्ग पर उनका ऑफिस है। बंगला संख्या-9 SPG के लिए होता है। वहीं, बंगला नंबर-3 गेस्ट हाउस के तौर पर जाना जाता है, जबकि बंगला संख्या-1 का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए होता है। इस जगह हेलीपैड बना है।