Kingdom of Dreams in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर हैं। बताया जा रहा है कि आग किंगडम ऑफ ड्रीम की की कल्चर गैलरी में लगी है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।

बता दें,किंगडम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन गुरुग्राम के सेक्टर-29 में साल 2010 में हुआ था। यह गुरुग्राम की एक बड़ी टूरिस्ट अट्रैक्शन है। इसमें ओपेरा थियेटर भी है। इसमें थीम पार्क भी है, जो 6 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैला हुआ है। यहां पर सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ तरह-तरह के फूड भी मिलते हैं।

जयपुर के हरमाड़ा इलाके के रबर गोदाम में लगी आग

वहीं, आग लगने की एक अन्य घटना राजस्थान के जयपुर से भी सामने आ रही है। जयपुर के हरमाड़ा इलाके में गुरुवार सुबह एक रबर गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मथुरा से लेकर संभल, काशी से अयोध्या तक… यूपी में होली पर हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पीएसी तैनात

जयपुर के VKI पुलिस स्टेशन के SHO वीरेंद्र ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची…दमकल की लगभग 40 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

बेगूसराय में इथेनॉल से भरी टंकी में लगी आग

वहीं, बिहार के बेगूसराय के झमटिया मल्लिक ढाला के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ पर मंगलवार की देर शाम इथेनाल से भरी तेल टंकी में आग लग गई थी। आग लगते ही राष्ट्रीय उच्च पथ पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस गश्ती दल, डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे थे।

आग की तेज लपटें उठती देख घटना की सूचना तेघड़ा फायर ब्रिगेड को दी गई। तेघड़ा व बरौनी से कुल चार दमकल के पहुंचने पर अग्निशमन कर्मी स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घटना के करीब एक घंटा बाद आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में इथनाल से भरी तेल टंकी चालक नीतीश कुमार ने बताया कि वे आरा से इथेनाल भरकर बरौनी रिफाइनरी जा रहे थे। इसी बीच बछवाड़ा झमटिया चौक के समीप पहुंचने पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तानी सेना के दावे पर BLA का बयान- अभी भी कब्जे में हैं 154 बंधक, क्वेटा स्टेशन पर देखे गए 200 ताबूत

सुनीता विलियम्स की वापसी फिर टली, NASA Mission में देरी; जानिए क्यों रोका गया लौटने का प्लान