Rahul Gandhi FIR: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जोरदार लड़ाई छिड़ी हुई है। राहुल गांधी पर एफआईआर गुजरात के वडोदरा से बीजेपी सांसद हेमांग जोशी की शिकायत पर दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों संसद परिसर में एनडीए और इंडिया गठबंधन के सांसद आमने-सामने आ गए थे तो काफी हंगामा हुआ था। जोशी ने आरोप लगाया था कि विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को जानबूझकर धक्का दिया। इसके बाद जोशी ने दिल्ली में पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
दिल्ली पुलिस ने जोशी की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली थी।
राहुल गांधी को जाति जनगणना के मुद्दे पर आया कानूनी नोटिस, गुस्साई कांग्रेस बोली- बकवास है सब
वडोदरा से सांसद बने थे पीएम मोदी
आइए, जानते हैं कौन हैं हेमांग जोशी और उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में क्या कहा था। जोशी गुजरात के वडोदरा से पहली बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं। उनकी उम्र सिर्फ 33 साल है। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, जोशी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं से करीबी संबंध हैं। वह कई सालों तक बीजेपी युवा मोर्चा में काम कर चुके हैं।
जोशी की राजनीतिक क्षमता को देखते हुए ही बीजेपी ने उन्हें वडोदरा जैसी महत्वपूर्ण सीट से उम्मीदवार बनाया। वडोदरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में चुनाव जीते थे।
जोशी वडोदरा नगर निगम के स्कूल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। वह पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट भी हैं। उन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है और उन्होंने वडोदरा में एक डिफेंस स्टार्ट-अप में एचआर मैनेजर के रूप में भी काम किया है। हेमांग जोशी आध्यात्मिक नेता व्रजराजकुमार गोस्वामी के नेतृत्व वाली संस्था वल्लभ युवा संगठन (VYO) के वडोदरा अध्यक्ष भी हैं।
क्या कहा सांसद जोशी ने?
वडोदरा पहुंचने के बाद जोशी ने कहा कि विपक्षी दल के सांसद गैर जरूरी मुद्दों पर हंगामा कर रहे थे और इससे संसद के कामकाज पर असर पड़ रहा था।
जोशी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का नाम इस्तेमाल करके कांग्रेस झूठा प्रचार कर रही थी और इसलिए एनडीए को इसका विरोध करना पड़ा। युवा सांसद ने कहा कि यह सब एक शख्स के अहंकार की वजह से हुआ।
दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में जोशी ने दावा किया था कि राहुल गांधी गुरुवार सुबह करीब 10.40 बजे संसद के मकर द्वार पर पहुंचे, जहां पर एनडीए के सांसद शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जोशी के मुताबिक, राहुल गांधी से अनुरोध किया गया था कि वे इस ओर न जाएं लेकिन राहुल गांधी जानबूझकर एनडीए सांसदों की ओर आए और उन्होंने विपक्षी सांसदों को उकसाया।
क्लिक कर जानिए, संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल BJP के सांसदों की हालत कैसी है।