आप के एक पूर्व कार्यकर्ता ने उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके जवाब में उनके एक समर्थक ने भी हमला मामले में जवाबी प्राथमिकी दर्ज कराई है। जवाबी प्राथमिकी पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर थाने में दर्ज कराई गई है।
अपनी प्राथमिकी में आप के पूर्व कार्यकर्ता और मोहन गार्डन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष हेनरी जॉर्ज ने बाल्यान और उनके सहयोगियों पर उनके कार्यालय में आज दोपहर जबरन घुसने, उन पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा कि बाल्यान के खिलाफ भादंसं की धारा 323, 341, 451 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विधायक के एक सहयोगी की शिकायत पर जॉर्ज के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
AAP विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ FIR दर्ज, MLA ने भी दर्ज कराई जवाबी शिकायत
आप के एक पूर्व कार्यकर्ता ने उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके जवाब में उनके एक समर्थक ने भी हमला मामले में जवाबी प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Written by एजंसी
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा नई दिल्ली समाचार (Newdelhi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 10-10-2016 at 09:51 IST