सड़क दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत के दो दिन बाद भी उनकी पत्नी संदीप कौर इस बात से अनजान थीं कि उन्होंने अपने पति को खो दिया है। गंभीर रूप से घायल और द्वारका के सेक्टर 10 स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती, बिस्तर पर पड़ी कौर ने अपने पति के अंतिम संस्कार से कुछ घंटे पहले उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी।
एक सफेद स्ट्रेचर पर रखे, नवजोत के पार्थिव शरीर को जब अस्पताल में संदीप के पास लाया गया तो आखिरी बार उन्हें छूने के लिए अपने हाथ बढ़ाए । एक रिश्तेदार ने कहा, “हमने यथासंभव लंबे समय तक उनकी रक्षा की लेकिन आज उन्हें पता चलना था। वह अभी भी सदमे में हैं।” वहीं, पश्चिमी दिल्ली के बेरी वाला बाग श्मशान घाट पर जहां नवजोत का पार्थिव शरीर रखा गया था, उनके इकलौते बेटे नवनूर ने दोपहर 2 बजे अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। सुबह-सुबह ही उन्हें अपने पिता से घर पर आखिरी तोहफा मिला था। अधिकारियों ने बताया कि नवजोत सिंह के शव को अंतिम संस्कार से पहले पोस्टमॉर्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया।
आरोपी महिला के पति ने दिया यह बयान
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसने अपने ससुर को फोन करके बताया था कि उसकी पत्नी घायलों को अस्पताल लेकर आई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें- BMW Car Accident Delhi: पीड़ित को दूर अस्पताल ले जाने की वजह का हुआ खुलासा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस महिला के पति परीक्षित को पूछताछ के लिए लेकर आई जिसमें उसने बताया कि उसे नहीं पता कि दुर्घटना कैसे हुई। सूत्रों ने बताया, “अपने बयान में परीक्षित ने कहा है कि उसे नहीं पता कि दुर्घटना कैसे हुई। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसे बताया था कि वह उन्हें वैन में न्यूलाइफ अस्पताल ले जा रही है जबकि उसने (परीक्षित ने) अपने ससुर को फोन करके बताया था कि गंगनप्रीत उन्हें वहां ला रही है।”
वित्त मंत्रालय के अधिकारी की सड़क हादसे में मौत
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह (52) को मोटरसाइकिल से जाते समय रविवार दोपहर एक बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वह अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे। इस हादसे में सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस को दिए अपने बयान में, संदीप कौर ने कहा कि उन्होंने महिला गगनप्रीत कौर और उसके पति परीक्षित से बार-बार विनती की थी कि वे उन्हें (नवजोत सिंह को) नजदीकी अस्पताल ले जाएं, क्योंकि उनके पति बेहोश थे और उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी। हालांकि, वे उसे दुर्घटनास्थल से 19 किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल ले गए।
पढ़ें- वित्त मंत्रालय के डिप्टी सचिव को BMW से टक्कर मारने की आरोपी महिला हिरासत में
(इनपुट- इंडियन एक्सप्रेस+ भाषा)