PM Modi Interacted With Mudra Yojana Beneficiaries: मुद्रा योजना के 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुद्रा योजना के लाभार्थियों मुलाकात की। इस दौरान कुछ ऐसे भी पल आए जब प्रधानमंत्री के मजाकिया अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। पीएम मोदी ने एक लाभार्थी से पूछा कि अभी आप हर महीने कितने का काम करते हैं। इस पर वह लाभार्थी थोड़ा झिझक जाता है। फिर प्रधानमंत्री मोदी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि डरो मत इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा। वित्त मंत्री मेरे बगल में बैठे हैं। मैं उनको बताता हूं। आपके यहां पर इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा। इस बात पर सभी लोग ठहाके लगाने लग जाते हैं।

पीएम मोदी से एक लाभार्थी ने कहा, ‘मैं आदित्य टेक लैब का संस्थापक हूं, जिसमें मैं 3डी प्रिंटिंग, रिवर्स इंजीनियरिंग और रैपिड प्रोटोटाइपिंग करता हूं और थोड़ा बहुत रोबोटिक्स भी जानता हूं क्योंकि मैं मेकाट्रॉनिक का लास्ट ईयर का छात्र हूं। मैंने 2 लाख रुपये का मुद्रा लोन लिया और मैं सोमवार से शुक्रवार तक कॉलेज जाता हूं और फिर सप्ताहांत में मैं भावनगर में अपना काम करता हूं। तो अभी मैं 30,000 से 35,000 रुपये प्रति माह कमा रहा हूं।’

हम सब मिलकर भारत को विकसित बनाएंगे – लाभार्थी

साथ ही यूपी की एक लाभार्थी ने पीएम मोदी से कहा कि हम आपसे वादा करते हैं कि हम सब मिलकर भारत को विकसित भारत बनाएंगे। अब हमें सरकार से लाइसेंस लेने में कोई परेशानी नहीं होती। मैं बेकरी चलाती हूं। मेरा मासिक टर्नओवर 2.5 से 3 लाख रुपये है और हमारे पास 7 से 8 लोगों का स्टाफ है।

पीएम मोदी ने पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन

मुद्रा योजना को लागू किए हुए दस साल पूरे हुए – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा, ‘इस योजना को लागू हुए दस साल हो गए हैं। सामान्य तौर पर सरकार का स्वरूप क्या है? वो फैसले लेते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और घोषणा करते हैं कि हम ये करेंगे और फिर कुछ लोगों को बुलाकर दीये जला देते हैं। लोग ताली बजाते हैं और अखबार में छप जाता है और उसके बाद कोई नहीं पूछता। ये सरकार ऐसी है कि दस साल बाद किसी योजना के परिणामों का मूल्यांकन करती है। हम लाभार्थियों से उनके अनुभव के बारे में पूछ रहे हैं और अगर इसमें कोई बदलाव लाने की जरूरत है, कुछ सुधार की जरूरत है, तो हम उस दिशा में भी आगे बढ़ने वाले हैं।’

मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाली – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के लोगों को बिना किसी गारंटी के 33 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। आप अखबार में पढ़ते हैं कि ये अमीरों की सरकार है। अगर आप सभी अमीरों का जोड़ भी दें तो भी उन्हें 33 लाख रुपये नहीं मिले होंगे। 33 लाख करोड़ रुपये देश के सामान्य लोगों को दिए गए हैं। आज भारत के युवा, उनके पास जो इंटरप्रोन्योर स्किल है, अगर उन्हें थोड़ी सी मदद मिल जाए तो बहुत बड़े परिणाम मिलते हैं। ये मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाली है। इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं आगे आई हैं।’ मुद्रा योजना से क्या स्टार्ट अप और उद्यमियों को आसानी से कर्ज मिला?