लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम के अहम सिपाहसलारों की तबीयत गड़बड़ा गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुखिया अमित शाह को इस हफ्ते अस्पताल जाना पड़ा। लेकिन बीजेपी खेमे में बीमार पड़ने वाले ये अकेले नेता नहीं हैं। इनके अलावा पार्टी के कई दिग्गज हैं, जो हाल के दिनों में अस्पतालों में भर्ती हुए।
चेक-अप के लिए US में जेटलीः वित्त मंत्री मेडिकल चेक-अप के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह इस हफ्ते के अंत तक वतन वापसी करेंगे। हालांकि, कमजोर स्वास्थ्य के बाद भी वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। गुरुवार को उन्होंने ‘कंपल्सिव कंट्रारियंस’ शीर्षक वाले फेसबुक पोस्ट में उन्होंने मोदी सरकार पर विपक्ष के हमलावर रवैये की जमकर आलोचना की। बता दें कि बीते साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।
शाह को हुआ स्वाइन फ्लूः बीजेपी अध्यक्ष का दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्वाइन फ्लू का इलाज चल रहा है। पार्टी की तरफ से कहा गया कि शाह को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
कानून मंत्री की नाक में दिक्कतः केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद सोमवार को एम्स में भर्ती हुए थे। उन्हें नाक बंद होने की शिकायत आई थी। एक सूत्र ने बाद में बताया कि प्रसाद को आईसीयू से निजी वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, जबकि गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली। वह इसके बाद पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे थे। मेडिकल टेस्ट में सभी चीजें ठीक पाई गईं।
तेज बुखार ने पहुंचाया अस्पतालः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम लाल को भी इस हफ्ते अस्पताल जाना पड़ा था। उन्हें तेज बुखार की शिकायत आई थी, जिसके बाद नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था।
गोवा CM का स्वास्थ्य भी गड़बड़ः इससे पहले, गोवा के मौजूदा मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री (मोदी सरकार में) रहे मनोहर पर्रिकर भी एम्स में भर्ती थे। 14 अक्टूबर, 2018 को वह डिस्चार्ज होकर गोवा लौटे थे। अस्पताल से लौटने के बाद आई उनकी पहली तस्वीरों में उनकी नाक पर एक ट्यूब लगा नजर आया था।