‘न्यूज 18’ पर एक डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने किसान नेता राकेश टिकैत से कहा कि समस्या यह नहीं है कि तीन कानूनों पर सरकार को झुकाना है। समस्य तो यह है कि सभी किसान संगठनों में से बड़ा नेता कौन। किसी को राकेश टिकैत से खुद को बड़ा साबित करना है तो किसी को उससे भी बड़ा। यह एक मूल समस्या है। इसीलिए मैंने कहा कि बाहर के बजाए अंदर ही मामला इतना है कि इसकी नतीजा निकलना इतना आसान नहीं है। इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि नहीं वहां पर इस तरह का कोई मामला नहीं है। वहां पर सब ठीक है। जब तक आप ये आंदोलन चलवाएंगे तब तक ये चलेगा। आप सिर्फ इतना काम करो की किसानों ने आपको वोट दिया है, किसानों की बात मानो, आप इनको नाराज मत करो।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में ट्रैक्टर रैली निकाली है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि रैली के दौरान किसानों के पास झंडा और डंडा दोनों रहेगा औऱ अगर कई गड़बड़ करेगा तो उसको जवाब दिया जाएगा। इस ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ जगहों पर किसानों द्वारा बैरिकेड तोड़ने की खबरें भी आई हैं।
#आर_पार
किसान नेता राकेश टिकैत ने BJP के सुधांशु त्रिवेदी से कहा-किसानों की बात मानों, इन्होनें ही आपको वोट दिया है, इनको नाराज़ मत करो @AMISHDEVGAN #RakeshTikat @SudhanshuTrived pic.twitter.com/PKNIeCMYoe— News18 India (@News18India) January 25, 2021
सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर तक पहुंच गई। रैली डीटीयू-शाहबाद-एसबी डेयरी-दरवाला- बवाना टी-पॉइंट- कंझावला चौक-खरखौदा टोल प्लाजा की ओर बढ़ाई गई। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालकर किसान आज सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराना चाहते हैं। किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर सोनीपत में हाईवे के साथ ही केएमपी-केजीपी पर करीब 25 से 30 किलोमीटर क्षेत्र में लंबा जाम लग गया।