तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों को अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से समर्थन मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है। राकेश टिकैत जब पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तब उनसे पूछा गया कि विदेशी कलाकारों ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है? इसपर राकेश टिकैत ने पूछा कौन हैं ये? जिसपर पत्रकार ने जवाब देते हुए कहा कि – मिया खलीफा, ग्रेटा थनबर्ग रिहाना..इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि मुझे क्या पता…कर रहे होंगे मैं क्या जानूं इनको..

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि ‘अगर हॉलीवुड के कलाकार किसानों के आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं तो इसका कोई नुकसान नहीं है। मैं उन्हें निजी तौर पर नहीं जानता। लेकिन वो बिना किसी लालच के हमें सपोर्ट कर रहे हैं। अगर संयुक्त किसान मोर्चा ने उन्हें धन्यवाद दिया है तो किसान यूनियन भी वहीं करेगा।’ राकेश टिकैत ने जानकारी दी है कि ‘6 फरवरी को 3 घंटे का चक्का जाम होगा। हालांकि यह चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा लेकिन दिल्ली के बाहर सभी जगहों पर होगा। जो लोग इसमें फंस जाएंगे उन्हें खाना और पानी दिया जाएगा। हम उन्हें यह भी बताएंगे कि सरकार ने हमारे साथ क्या किया है..?’

आपको बता दें कि विदेशी कलाकारों के अलावा खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी कृषि कानून को लेकर अपनी राय दी है। अमेरिकी फुटबॉल लीग एनएफएल के सितारे जुजू स्मिथ ने भारत में नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की चिकित्सा सहायता के लिये 10000 डॉलर दिये हैं जबकि एनबीए फॉरवर्ड काइल कुजमा ने भी आंदोलन का समर्थन किया है।

कोहली ने गुरूवार को कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के मौजूदा प्रदर्शन का मसला टीम बैठक में उठा जिसमें सभी ने अपने विचार रखे कि उन्हें क्या करना है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इस संक्षिप्त बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया।