Farmers Protest: केंद्र सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठन आज दिल्ली की ओर कूच करेंगे। पंजाब में अलग-अलग किसान संगठनों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है। बड़ी संख्या में किसानों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को को कहा था कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों और इंटरस्टेट बस टर्मिनल (ISBT) पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आने-जाने वाले हर शख्स की निगरानी की जा रही है। पुलिस मार्च को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है।

किसानों के इस मार्च का नेतृत्व दो किसान संगठन ‘किसान मजदूर मोर्चा’ (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) कर रहे हैं। दोनों संगठनों ने तीन मार्च को देशभर के किसानों से अपील की है कि वे आज बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचे।

दिल्ली आने के लिए वे ट्रेन और बसों का सहारा लें। प्रस्तावित प्रदर्शन की वजह से दिल्ली पुलिस ने टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा राजधानी के सभी मेट्रो स्टेशनों पर भी निगरानी की जा रही है।

दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर टीमों को तैनात किया गया है, जो शहर पहुंचने वाले प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करेंगी। सबसे ज्यादा तैनाती रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर की गई है, क्योंकि किसान संगठनों ने किसानों को इनके जरिए ही दिल्ली जाने को कहा है। किसानों को अभी तक दिल्ली आने का मौका नहीं मिला है।

दिल्ली में धारा 144 लागू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत चार या उससे ज्यादा लोगों के एक जगह पर एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। पुलिस बलों की अतिरिक्त कंपनियां उन सभी संभावित स्थानों पर तैनात की गई हैं, जहां प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो सकते हैं। हम उन्हें तुरंत वहीं हिरासत में ले लेंगे। शहर की सड़कों पर कोई बैरिकेडिंग नहीं होगी। हालांकि, हम विभिन्न सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर समय पर नजर रखेंगे।