किसान नेता से जब यह कहा गया कि आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लेकर सॉफ्ट हैं, आप सीएम योगी और पीएम मोदी किसी का नाम नहीं लेते हैं। इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि मैं तो किसी का नाम नहीं लेता। दरअसल एबीपी न्यूज पर एंकर सुमित अवस्थी से किसान नेता ने कहा कि हमारी जो कमेटी है 40 लोगों की सरकार उससे बात करे। इसपर एंकर ने राकेश टिकैत से कहा कि आप बीजेपी को लेकर सॉफ्ट हैं, आप योगी जी का नाम नहीं लेते, आप मोदी जी का नाम नहीं लेते, आप अकेले में जा कर मिल लेते हैं। इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि मैं तो किसी का नाम नहीं लेता।

आप कहते हैं कि आप बीजेपी के वोटर हैं आप के साथ दगाबाजी हुई है। आप बीजेपी को लेकर सॉफ्ट हैं या नहीं? इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि वोट का अधिकार सबका है। पर कोई बताता नहीं है कि किसको वोट दिया…पर आप बताते हैं औऱ कहते हैं कि मैंने बीजेपी को वोट दिया मेरे साथ दगाबाजी हुई। इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि मैंने बीजेपी को वोट दिया है और मैं खुद बता रहा हूं।

इसके बाद सुमित अवस्थी ने कहा कि हमने तो आपसे नहीं पूछा, आप खुद कह रहे हैं। इसके बाद राकेश टिकैत ने एंकर से ही पूछ लिया कि आपने किसको वोट दिया? इसपर सुमित अवस्थी ने कहा कि मैं नहीं बताउंगा, यह मेरा संवैधानिक अधिकार है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “हम सब मिल बैठकर बात करने को तैयार हैं। मैं आज सदन से सभी को निमंत्रण देता हूं.” पीएम ने इसके साथ ही सदन के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “एमएसपी था, एमएसपी है और एमएससी रहेगा. हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए।”

पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा था कि आंदोलनकारियों को समझाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। विपक्ष से पीएम ने कहा कि गालियों को मेरे खाते में जाने दीजिए लेकिन सुधार होने दीजिए। पीएम मोदी ने कहा कि बुजुर्ग आंदोलन में बैठे हैं, उन्हें घर जाना चाहिए। आंदोलन खत्म करें, चर्चा आगे चलती रहे।