हरियाणा के कृषि मंत्री ओ पी धनकड़ ने किसानों के बारे में असंवेदनशील टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो किसान खुदकुशी करते हैं, वे ‘कायर’ और ‘अपराधी’ हैं।
धनकड़ की इस टिप्पणी का विपक्ष ने कड़ा विरोध किया है। राहुल गांधी ने बुधवार को इस मामले को संसद में उठाया। भाजपा के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके धनकड़ ने कल कहा था, ‘भारतीय कानून के अनुसार, खुदकुशी करना अपराध है। जो भी व्यक्ति खुदकुशी करता है वह अपनी जिम्मेदारियों से भागता है और यह बोझ अपनी पत्नी और मासूम बच्चों पर छोड़ जाता है। इस तरह के लोग कायर होते हैं।’
जब उनसे खुदकुशी करने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सरकार जैसी संस्था कायरों (खुदकुशी करने वालों) के साथ नहीं खड़ी हो सकती और न ही वह एक अपराधी के साथ खड़ी हो सकती है।’
हंगामे के बावजूद धनकड़ ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि किसानों की खुदकुशी के मामले को ‘बढ़ा-चढ़ा कर प्रचारित’ किया गया है और यह ‘प्रेरित’ है। धनकड़ ने इस संदर्भ में दिल्ली में ‘आप’ की रैली के दौरान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी का भी हवाला दिया।

