भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने राजस्थान के अलवर में उनके ऊपर हुए हमले के बाद कहा है कि ऐसे 100 बार हमले होते रहेंगे। लेकिन वो कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि महापंचायत होते रहेंगे। किसान नेता ने कहा है कि ये लड़ाई थमने वाले नहीं है। वो दो दिन के लिए गुजरात जा रहे हैं। वहां से लौट कर हापुड़ जाएंगे। हिमाचल जाएंगे। इसके बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी कार्यक्रम होने हैं।
बताते चलें कि किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले के तातरपुर चौराहे पर हमला हुआ था। कुछ लोगों ने स्वागत के बहाने राकेश टिकैत की गाड़ी को रोक दिया था। गाड़ी के रुकने के बाद उनके ऊपर हमले किये गए थे। टिकैत पर स्याही भी फेंकी गयी थी। हमले में बीकेयू नेता के कार के शीशे भी टूट गए थे। घटना को लेकर किसान नेता ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था।
इससे पहले राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा के सांसद औैर विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर निकलने नहीं दिया जाएगा। राकेश टिकैत अपने ऊपर हुए हमले को लेकर लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में आरएसएस से जुड़े छात्र संघ ABVP के नेता को गिरफ्तार भी किया गया है।
राकेश टिकैत ने कहा है कि एमएसपी पर कानून बनाने और तीन नए कृषि कानून वापस होने तक लड़ाई जारी रहेगी। अगर सरकार की तरफ से इस ओर कोई कदम नहीं उठाए जाएंगे तो किसान पुलिस थाने, तहसील, विधानसभा से संसद और सड़क तक अनाज बचेंगे।
किसानों का पुलिस से झड़प: हरियाणा के रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। भारी संख्या में किसानों ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। जिसमें कुछ किसानों को चोट भी लगी है।
किसानों का आंदोलन जारी है: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछले लगभग 125 से अधिक दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। सरकार के साथ 11 दौर की वार्ता के बाद भी दोनों पक्ष के बीच कोई फैसला नहीं हो पाया। जिसके बाद से सरकार और किसानों के बीच डेडलॉक जारी है। दोनों ही पक्षों के बीच अंतिम बार वार्ता 22 जनवरी को हुई थी।

