किसान नेता देशभर में महापंचायत कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि आने वाले चुनावों में भाजपा को वोट न दें। इस बीच किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कह दिया कि देश को मोदी से खतरा है। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें पाकिस्तान से खतरा नहीं, हमें किसी से खतरा नहीं, खतरा है इस देश को तो मोदी से खतरा है।’
राजेवाल ने कहा, ‘आज हमें महसूस हुआ कि यह सरकार सिर्फ वोट की नीति जनती है। इसको वोट की चोट देनी चाहिए। आपके हाथ में बहुत बड़ा हथियार है और मोदी को वोट नहीं मिलना चाहिए। जिसको जी चाहो वोट दे दो, जो विनिंग कैंडिडेट है उसको वोट दे दो लेकिन मोदी को वोट न दो। इस देश को पाकिस्तान से खतरा नहीं। खतरा है तो मोदी से खतरा है।’
#FarmLaws protester Balbir Singh Rajewal says PM @narendramodi is a bigger threat to India than Pakistan & has appealed to his supporters to not vote for Modi. The whole movement has absolutely nothing to do with farmers. Meanwhile, the common man is only being taken for a ride!! pic.twitter.com/3TpQmwLYtP
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) March 13, 2021
बता दें कि इस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। ऐसे में किसान नेता भी अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं और लोगों से भाजपा को हराने की भी अपील कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पश्चिम बंगाल पहुंचे। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार भाजपा को वोट नहीं देना है।
राकेश टिकैत से जब सवाल किया गया कि क्या वह टीएमसी का पक्ष ले रहे हैं? इसपर राकेश टिकैत ने कहा, मैं किसी के पक्ष में नहीं हूं बल्कि सरकार के विरोध में हूं। राकेश टिकैत महापंचायतों के दौरान संसद के घेराव की भी बात करते हैं और कहते हैं कि संसद में असली व्यापारी हैं और वहीं हमारी फसलों की कीमत मिलेगी। ममता बनर्जी की चोट को लेकर राकेश टिकैत ने कहा था कि उनके साथ गलत हुआ। उन्होंने ममता को महारानी लक्ष्मीबाई की संज्ञा दे दी।