राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आज सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने किसानों को एमएसपी जारी रहने का आश्वासन दिया। इसपर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश भरोसे से नहीं चलता है बल्कि संविधान चलता है।

आज प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमारी खेती को खुशहाल बनाने के लिए, फैसले लेने का ये समय है। पक्ष हो, विपक्ष हो, या आंदोलनकारी साथी हो, इन कृषि सुधारों को हमें मौका देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मंडियां और अधिक आधुनिक बनेंगी। एमएसपी है, एसएसपी था और एमएसपी रहेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर कानून में अच्छे सुझावों के बाद बदलाव होते हैं। इसलिए अच्छा करने के लिए अच्छे सुझावों के साथ, हमें आगे बढ़ना होगा। हमें देश को आगे बढ़ाने के लिए और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए, आंदोलनकारियों को समझाते हुए देश को आगे ले जाना होगा। 

प्रधानमंत्री के इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने कहा कि MSP थी, MSP है और MSP रहेगी लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि MSP पर कानून बनेगा। साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि देश भरोसे पर नहीं चलता देश संविधान और कानून से चलता है। इसके अलावा टिकैत ने कहा कि MSP पर क़ानून बने तभी यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा। देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी। टिकैत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा।

आपको बता दूँ कि आज प्रधानमंत्री ने किसानों से कृषि कानून को लेकर को विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि शरद पवार, कांग्रेस और हर सरकार ने कृषि सुधारों की वकालत की है कोई पीछे नहीं है। मैं हैरान हूं अचानक यूटर्न ले लिया। आप आंदोलन के मुद्दों को लेकर इस सरकार को घेर लेते लेकिन साथ-साथ किसानों को कहते कि बदलाव बहुत जरूरी है तो देश आगे बढ़ता।