किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके राकेश टिकैत अब देशभर में जाकर किसान महापंचायत कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बजने के बाद किसान नेता भी वहां पहुंच कर लोगों से भाजपा को वोट न देने की अपील कर रहे हैं। बंगाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने लोगों से कहा कि भाजपा को वोट मत दो। इन्होने पूरा देश लूट लिया है। साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा व्यापारियों की पार्टी है। 

नंदीग्राम पहुंचने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम नंदीग्राम जाकर लोगों से कहेंगे कि यहां के किसानों की फसल एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही है। इस सरकार ने किसानों को लूट लिया है। इसके अलावा नंदीग्राम में ममता बनर्जी के ऊपर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि उनके साथ गलत हुआ है। ममता बनर्जी के ऊपर इस तरह का हमला नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करेंगे। इन्होंने पूरे देश को लूट लिया है। यह व्यापारियों की पार्टी है।

नंदीग्राम पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार एक ठगी सरकार है। इसलिए इसको तुरंत भगाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम यहां के लोगों से यह कहेंगे कि चाहे आप किसी को वोट दे दें लेकिन भाजपा को वोट नहीं दें। इसके अलावा जब किसान नेता राकेश टिकैत से यह पूछा गया कि क्या बंगाल के लोग आपकी बात सुनेंगे। तब राकेश टिकैत ने कहा कि अगर बंगाल के किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है तो वे हमारी बात नहीं सुनें। अगर उन्हें एमएसपी नहीं मिल रही है तो वे भाजपा को वोट ना दें। 

पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बजने के बाद ही संयुक्त किसान मोर्चा ने बंगाल जाने का ऐलान कर दिया था। इन दिनों संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बंगाल दौरे पर हैं। बंगाल पहुंचने वाले किसान नेताओं में राकेश टिकैत, बलवीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव, हन्नान मोल्ला का नाम शामिल है।

साथ ही इन किसान नेताओं के अलावा अतुल अंजान और मेधा पाटेकर भी बंगाल पहुंचे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि वो बंगाल में भाजपा को हराने के लिए आए हैं। इसलिए वो यहां के लोगों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं।