भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने चुनावी राज्यों के मतदाताओं से अपील की है कि वो इस चुनाव में बीजेपी को वोट न दें। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि जिन राज्यों में चुनाव है वहां के मतदाताओं से आप क्या अपील करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि इन्हें वोट मत देना, इन्होंने पूरा देश लूट लिया है।

राकेश टिकैत ने कहा कि ये सरकार किसी भी राजनीतिक दल की सरकार नहीं है। ये कंपनियों की सरकार है। इन्होंने पहले गोदाम बनवा दिया बाद में कानून लेकर आए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि अभी उस चुनाव में 1 साल का समय है। किसान नेता ने कहा कि देश भर में लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है। कर्मचारी, मजदूर सभी उनके साथ हैं। बंगाल में भी उन्होंने किसानों से कह दिया है कि वो एमएसपी की मांग करें उनसे।

बताते चलें कि बंगाल में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि आप भाजपा को वोट मत दीजिए, भले चाहे किसी भी पार्टी को दे दीजिए। हम यहां क्रांतिकारियों की धरती से अपनी लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए आए हैं। जबतक कानून वापसी नहीं होगी तब तक घर वापसी नहीं होगी।

गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने कहा था कि किसानों की मांग को दिल्ली ऐसे नहीं मानेगी, इसके लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। साथ ही उन्होने कहा था कि लड़ाई से ही तो किले जीते गए हैं। अगर हम हाथ जोड़ते रहेंगे तो लुटेरे नहीं मानने वाले हैं।

100 से अधिक दिनों से जारी है आंदोलन: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछले 100 से अधिक दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। सरकार के साथ 11 दौर की वार्ता के बाद भी दोनों पक्ष के बीच कोई फैसला नहीं हो पाया। जिसके बाद से सरकार और किसानों के बीच डेडलॉक जारी है। दोनों ही पक्षों के बीच अंतिम बार वार्ता 22 जनवरी को हुई थी।