किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके राकेश टिकैत अब देशभर में जाकर किसान महापंचायत कर रहे हैं। राजस्थान में एक किसान महापंचायत के दौरान पूर्व कांग्रेसी सांसद ने राकेश टिकैत को 1 लाख 11 हजार  रूपये के नोट से बनी माला पहनाई। वहीं आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में किसान महापंचायत से पहले आंदोलनकारी किसानों ने कहा कि किसी भी हाल में यहां बीजेपी नहीं जीतनी चाहिए।

राजस्थान में आयोजित एक किसान महापंचायत के दौरान पूर्व कांग्रेसी सांसद बद्री राम जाखड़ ने किसान नेता राकेश टिकैत को 1 लाख 11 हजार रूपये के नोट से बनी माला पहनाई। किसान नेता राकेश टिकैत ने पूर्व सांसद का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वे हमेशा से किसानों की आवाज उठाते रहते हैं और किसानों के हक़ में काम करते रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को देश के युवा चला रहे हैं। इसलिए इस आंदोलन की जीत पक्की है।

वहीं कोलकाता में आयोजित किसान महापंचायत से पहले आंदोलनकारी किसानों ने कहा कि ये आंदोलन अब बंगाल का भी हो चुका है। हम राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं बस हमारा एक ही मकसद है भाजपा को रोकना। साथ ही आंदोलनकारी किसानों ने कहा कि चाहे जो हो जाए बस यहां भाजपा नहीं जीतनी चाहिए।

इसके अलावा जब आंदोलनकारी किसानों से पूछा गया कि अगर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं तो आपलोग किसे समर्थन दे रहे हैं। इसके जवाब में उनलोगों ने कहा कि ये जनता के ऊपर है कि वो किनको वोट करेंगे, हम बस भाजपा का विरोध कर रहे हैं। अब किसान जाग गया है और हम भाजपा को गहरी नींद में सुला कर ही रहेंगे।

इसके अलावा किसान महापंचायत में शामिल होने कोलकाता पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बंगाल के किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है। हम यहां के किसानों को एमएसपी दिलाएंगे। यहां भारत सरकार की योजना लागू करवाएंगे। अगर एमएसपी मिलेगा तो यहां के किसानों का भी उद्धार होगा। साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा ठगी पार्टी है, बस इससे लोगों को बचाना है। इसके अलावा नंदीग्राम जाने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम वहां जाकर लोगों से सलाह करेंगे और लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट नहीं देने की अपील करेंगे।