भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। टिकैत ने कहा केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती थी, लेकिन 2022 में खेती में उपयोग होने वाले उर्वरकों में कीमतों में वृद्धि के कारण किसानों की आय आधी रह जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को किसानों के लिए तेल-खाद अन्य उताप्दों की महंगाई पर रोक के लिए तत्काल कोई कदम उठाने की सलाह दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “2022 में किसानों की आय दोगुनी करने की बात की गई थी, लेकिन किसानों की आय में इस साल 50 फीसदी तक की आएगी क्योंकि उर्वरक के दाम में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। केंद्र किसानों की खातिर तेल- खाद अन्य उत्पादों की महंगाई पर रोक के लिए तत्काल कोई कदम उठाए”।
इससे पहले मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने मध्य प्रदेश के किसानों को आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए भोपाल को भी दिल्ली बनाना होगा। इस दौरान टिकैत ने मुख्यमंत्री शिवराज और कृषि मंत्री कमल पटेल पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग किसान की बात तो कर रहे हैं लेकिन उनके बोल नहीं बोल रहे हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि ‘किसान जागरूक हों, अपने हक की बार करें, अपनी फसलों को आधे रेट पर ना बेचें। दिल्ली में आंदोलन हो तो उस आंदोलन में यहां (मध्य प्रदेश) से भी भागीदारी हो, हमें कभी भी भोपाल को दिल्ली बनाना पड़ सकता है तो हमें तैयारी रखनी है।’ राकेश टिकैत ने कहा कि अगला आंदोलन राज्य की राजधानियों में होगा।
तेलंगाना की किसान नीति को बताया आदर्श: राकेश टिकैत ने कृषि नीति के बारे में बात करते हुए कहा कि देश में सबसे अच्छी किसान नीति तेलंगाना में है। वहां हर किसान को प्रति एकड़ दस हजार रुपए दिए जाते हैं जिससे बीज खाद- खरीद आसानी से कर सकते हैं। किसानों को वहां फ्री बिजली का वायदा भी किया गया है। ऐसी किसान हितेषी सरकार हर राज्य में होनी चाहिए।