फरीदाबाद पूरे दिन हुई भारी बारिश की वजह से शुक्रवार को ओल्ड रेलवे अंडरपास में जल भराव हो गया। इससे उसमें एक कार डूब गई और उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुण्य शर्मा और विराज के रूप में की गई है। पुण्य शर्मा और विराज दोनों ग्रेटर फरीदाबाद के निवासी थे और गुरुग्राम स्थित एचडीएफसी बैंक में काम करते थे। पुण्य मैनेजर थे और विराज कैशियर थे।

पुलिस बोली- रोकने के लिए राइडर लगा था, फिर भी कार चली गई

देर रात जब दोनों घर की ओर लौट रहे थे, अंडरपास में भारी बारिश के चलते पानी भर गया था। इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अंडरपास के पास एक राइडर लगा रखा था, जो वाहन चालकों को अंदर जाने से मना कर रहा था। फिर भी एक एक्सयूवी 700 तेज गति से अंडरपास की ओर बढ़ी। पुलिस का दावा है कि उन्हें कार को अंदर जाने से मना किया गया था, लेकिन सवारों ने नहीं सुनी। जैसे ही कार अंडरपास में घुसी, पानी भर गया और कार डूबने लगी।

घटना को देख आसपास के लोगों तुरंत बचाव के लिए मौके की ओर दौड़े। वे पानी में उतरकर कार में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। काफी मशक्कत के बाद, लोगों ने कार को रस्सियों की मदद से बाहर निकाला। इस हादसे के बाद लोगों में काफी आक्रोश रहा। उनका कहना है कि बारिश हर साल होती है, जलभराव भी हर बार होता है, लेकिन सुरक्षा इंतजाम के लिए प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता है। इसकी वजह से हादसे होते रहते हैं।

उधर, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र में कोंधा अशरफ गांव में अपने खेत में चारा काट रहा 38 वर्षीय गुरनाम सिंह पास की कैलाश नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी के तेज बहाव में बह कर लापता हो गया।

एक अन्य घटना में चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गए। चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि लोहाघाट के ढोरजा गांव में भारी बारिश के कारण एक गोशाला के उपर मलबा गिरने से उसमें काम कर रही एक महिला दब गयी। महिला की पहचान 58 वर्षीय माधवी देवी के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि दूसरी घटना लोहाघाट के मटियानी गांव में हुई, जहां एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय शांति देवी के रूप में हुई है।