Faridabad Terror Module: फरीदाबाद में हुए आतंकी मॉड्यूल के खुलासे और दिल्ली में हुए कार धमाके का सीधा संबंध जम्मू कश्मीर से है। इसके तहत कई डॉक्टरों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें एक का नाम डॉक्टर आदिल राठेर था। राठेर के पड़ोसी को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था लेकिन अब उस पड़ोसी ने ही आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, आदिल के ड्राई फ्रूट बेचने वाले 55 साल के पड़ोसी बिलाल अहमद वानी ने रविवार सुबह खुद को आग लगा ली थी और उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बिलाल को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, उसके कुछ घंटों बाद ही उसने पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली थी।

आज की बड़ी खबरें

70 प्रतिशत तक जल गया था बिलाल

बता दें कि बिलाल अहमद वानी का बेटा जसीर अल्ताफ और भाई नबील अहमद पहले से ही पुलिस हिरासत में थे। इसीलिए उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि बिलाल की मौत हो गई है, वह 70 प्रतिशत तक जल गया था।

यह भी पढ़ें: 10 दिन की NIA कस्टडी में भेजा गया आमिर राशिद अली, दिल्ली कार धमाके की साजिश रचने के हैं आरोप

बिलाल के एक परिजन ने बताया कि वह दिन भर पुलिस स्टेशन में रहने के बाद शनिवार देर शाम घर लौटा था। वानी काफ़ी परेशान दिख रहा था। उसने किसी से बात नहीं की। सुबह उठकर वह बाहर गया। उसने कार से पेट्रोल निकाला था। अधिकारियों ने बताया कि बिलाल स्नातक का छात्र है, जबकि अहमद शिक्षक है।

यह भी पढ़ें: 10 दिन की NIA कस्टडी में भेजा गया आमिर राशिद अली, दिल्ली कार धमाके की साजिश रचने के हैं आरोप

आदिल की शादी में गए थे ये लोग

परिवार वालों ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस ने वानी को काज़ीगुंड थाने में पेश होने को कहा गया था। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उसे श्रीनगर ले जाया गया। वह रात करीब 9 बजे घर लौटा। जानकारी के मुताबिक, वानी के परिवार वालों से पूछा गया था कि क्या वे हाल ही में राठेर की शादी में शामिल हुए थे। रिश्तेदार ने बताया कि वह पड़ोसी हैं और हम उन्हें जानते हैं। वह डॉक्टर भी हैं और यहां लोग उनके पास जाते हैं।

कुलगाम के पुलिस अधीक्षक अनायत अली चौधरी ने रविवार को इस बात से इनकार किया था कि वानी को कुलगाम पुलिस ने बुलाया था। उन्होंने कहा कि जब कुलगाम पुलिस में उनके खिलाफ कोई मामला ही नहीं है, तो हम उन्हें क्यों बुलाए? उन्होंने आगे कहा कि जब उनके बेटे को उठाया गया था, तब हमने उन्हें बुलाया था और जानकारी ली थी। हमने उन्हें उसी समय जाने दिया था। उनके परिवार का कोई भी सदस्य कुलगाम पुलिस की हिरासत में नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर तो ट्रेलर था, आगे के लिए तैयार हैं’, आर्मी चीफ ने कही पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात