शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘फर्जी शिवसेना’ वाली टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि मेरी पार्टी ‘आपकी डिग्री’ जैसी नहीं है। पालघर लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार भारती कामदी के समर्थन में मुंबई के पास बोइसर में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह भी दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 300 का आंकड़ा पार कर भाजपा को हराएगा।

उद्धव ने कहा सत्ता में आए तो वधावन परियोजना रद्द कर देंगे

उन्होंने पालघर जिले में वधावन बंदरगाह परियोजना को रद्द करने की भी कसम खाई, जिसका स्थानीय मछुआरों ने विरोध किया है। केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला करते हुए, ठाकरे ने आरोप लगाया कि गुजरात में अच्छी परियोजनाएं लाई जा रही हैं, जबकि महाराष्ट्र में पर्यावरण के लिए विनाशकारी परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पालघर में एक नया हवाई अड्डा बनाया जाएगा।

पीएम मोदी ने एक रैली में ठाकरे की पार्टी को नकली कहा था

ठाकरे ने कहा, “शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे द्वारा धरती पुत्रों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए स्थापित की गई शिव सेना को नकली कहा जा रहा है। इसे नकली कहना आपकी डिग्री नहीं है।” प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में इस सप्ताह की शुरुआत में एक रैली के दौरान उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को फर्जी करार दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘‘‘इंडिया’ गठबंधन की सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सनातन को खत्म करने की बात कर रही है और सनातन धर्म को मलेरिया व डेंगू से जोड़ रही है। वहीं कांग्रेस और फर्जी शिवसेना उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैलियों के लिए बुला रही हैं।’’

ठाकरे ने आगे कहा कि उन्होंने 90 के दशक के अंत में वधावन क्षेत्र का दौरा किया था और ग्रामीणों और मछुआरों से बातचीत की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बातचीत के बाद उन्होंने बंदरगाह परियोजना पर अपना विरोध अपने पिता, सेना प्रमुख बाल ठाकरे को बताया था। उन्होंने कहा था कि परियोजना को रद्द कर दिया जाना चाहिए। श्री ठाकरे ने कहा, “अगर आप लोगों की चिंताओं को ध्यान में न रखते हुए वधावन परियोजना पर आगे बढ़ रहे हैं, तो आगे बढ़ें। हम इस सरकार पर आम जनता का बुलडोजर चलाएंगे।”

उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर भारती कामदी जीतती हैं, तो वह लोकसभा में इस परियोजना का विरोध करेंगी। इस साल की शुरुआत में वधावन बंदरगाह परियोजना को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से पर्यावरण मंजूरी मिली थी। ₹76,220 करोड़ की परियोजना को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड विकसित कर रहा है। इस बीच ठाकरे ने अपनी पार्टी के उत्तर-पश्चिम मुंबई के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को मुंबई नगर निकाय में “खिचड़ी” घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तलब किए जाने के बाद बीजेपी पर “भ्रष्ट” होने का भी आरोप लगाया।