ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉचिंग के बाद से चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी हाल ही में इसके रेंज को लेकर भी सवाल उठाए गए थे और अब एक बार फिर एक खुलासा किया गया है। FADA ने खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि कंपनी के वाहन की 111 यूनिट दिसंबर माह में बेची गई है। केंद्र के वाहन पोर्टल के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को केवल चार राज्यों में वितरित किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक इसकी डिलीवरी पर कोई डेटा नहीं दिया है।
केंद्र के वाहना पोर्टल पर दी जानकारी के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक ने ज्यादातर कर्नाटक और अपने घरेलू आधार तमिलनाडु में अपने एस 1 और एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की है। डिलीवर किए गए 111 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से 60 कर्नाटक में और 25 तमिलनाडु में हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान केवल दो अन्य राज्य हैं जिन्होंने पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 और 11 इकाइयों के साथ रजिस्टर्ड किया है।
90 हजार बुकिंग का दावा
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कहा था कि उसे इन ई स्कूटरों के बुकिंग के लिए लगभग 90,000 बुकिंग मिली थी। जिसके बाद ओला इलेक्ट्रिक की डिलीवरी कई बार टाली गई। लॉन्च होने के बाद से भी ओला इलेक्ट्रिक एस वन और एस वन प्रो के लिए लंबे समय तक डिलीवरी का इंतजार किया गया था। लंबे इंतजार के बाद पिछले साल अगस्त में ई-स्कूटर लॉन्च करने वाली ईवी निर्माता ने 15 दिसंबर से डिलीवरी शुरू की थी। यानी ओला इलेक्ट्रिक को इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने के लिए करीब चार महीने इंतजार करना पड़ा है।
सीईओ ने क्या कहा था
बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को ही ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा था कि कंपनी ने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले बैच की सभी यूनिट भेज दी गई है। उन्होंने कहा था कि कुछ अभी ट्रांज़िट में हैं और अधिकांश पहले से ही आपके आस-पास के डिलीवरी केंद्रों पर आरटीओ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान अधिक समय लगा है, क्योंकि कई जगहों पर ऑनलाइन सुविधाएं नहीं हैं।
क्या है स्कूटर की कीमत
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल 15 अगस्त में अपने दोनों वेरियंट को लॉन्च किया था। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए है वहीं S1 Pro वेरियंट की कीमत 1.30 लाख रुपए (एक्स शोरूम, राज्य सब्सिडी से पहले) है। S1 ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 121 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है। अधिक महंगा S1 Pro रिचार्ज की आवश्यकता से पहले लगभग 180 किमी रेंज का दावा करता है।