समन हुसैन

S Jaishankar Visits DU College: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीयू के आर्यभट्ट कॉलेज के छात्रों से बात की। साथ ही मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को भी गिनाया। विदेश मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में तेजी से विकास हुआ। अब दुनिया हमें आर्थिक सहयोगी की तरह देखती है।

गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली के एक गुरुद्वारे से चरण की शुरुआत करने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक संवाद था। इस संवाद कार्यक्रम में रामलाल आनंद कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए। इस मौके पर नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद थे।
जयशंकर ने अपने संबोधन में भारत की जी20 पहल, शिक्षा के बुनियादी ढांचे, कोविड, तकनीकी विकास और वैश्विक संकट के प्रयासों को लेकर भी बात की।

कैसे G20 की अध्यक्षता भारत को एक वैश्विक शक्ति बनने में मदद कर सकती है? इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा,’ रूस-यूक्रेन युद्ध और कोविड के बाद दुनिया के देशों के बीच तीव्र संघर्ष हुआ है। लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी जैसा कोई व्यक्ति सभी देशों एक साथ लाने में सक्षम होगा।

कोविड महामारी पर को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि भाजपा की ‘सबका साथ सबका विकास’ नीति भी उसकी विदेश नीति का एक हिस्सा थी। उन्होंने कहा, “लोग हम पर भरोसा करते हैं, दुनिया सोचती है कि इस प्रधानमंत्री ने कोविड के दौरान हमारी मदद की और जी20 के दौरान हमारी बात सुनी।”
एक अन्य सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इस चीज को दिखाया है कि खाड़ी देशों को अब सबसे मजबूत मित्र भारत ही है।

राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्री ने दिया जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के मुद्दों के बारे में बात करने के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘किसी भी लोकतंत्र में तर्क, मुद्दे और राय होनी चाहिए, लेकिन अगर आप कहते हैं कि भारत में बड़ी समस्याएं हैं और बड़ी चिंता है और दुनिया को इसके बारे में कुछ करना चाहिए तो आप परेशानी को न्यौता दे रहे हैं।’