कोरोना संकट के बीच 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवराज सिंह चौहान अपना 29 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। पर सोमवार तक उनकी कैबिनेट का गठन नहीं हुआ। ऐसे में आज यानी 21 अप्रैल, 2020 को दोपहर दो बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चौहान के नेतृत्व में बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा समेत पांच लोग मंत्री बनेंगे। मिश्रा के अलावा कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री बनाए जाएंगे।
हालांकि, इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि मंत्रिमंडल ज्यादा बड़ा नहीं होगा। उसमें कुल 6 से 7 लोग ही शामिल किए जाने की संभावना जताई गई थी। यह भी कहा जा रहा था कि कोरोना के मद्देनजर शिवराज के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत भी चाहते हैं कि छोटा मंत्रिमंडल बने जिससे कामकाज सुचारू रूप से चल सके।
Expansion of Madhya Pradesh cabinet, under Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, to be held tomorrow: Sources pic.twitter.com/MeFyetQaq0
— ANI (@ANI) April 20, 2020
कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चाहते हैं कि मंत्रिमंडल में वे विधायक भी शामिल किए जायें जो उनके साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे लेकर सिंधिया ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। इसके अलावा शुक्रवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने भी यही बात दोहराई थी।
बता दें कि कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से अनबन होने के बाद 11 मार्च को सिंधिया अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा में शामिल होने के बाद सभी 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कमलनाथ सरकार ने बहुमत खो दिया और विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले ही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को चौथी बार राज्य का सीएम बनने का मौका मिला।