Ex-Goa RSS Chief Remarks: गोवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व राज्य यूनिट प्रमुख सुभाष वेलिंगकर के एक बयान के बाद राज्य भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। रविवार को साउथ गोवा के मडगांव में प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन वापस ले लिया। चर्च बॉडी और कार्यकर्ताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। गोवा आर्चडायोसिस के सीएसजेपी के कार्यकारी सचिव फादर सवियो फर्नांडीस ने एक बयान जारी किया है और सुभाष वेलिंगकर के बयान की कड़ी निंदा की है।

सवियो फर्नांडीस ने कहा कि गोवा का कैथोलिक समुदाय सेंट फ्रांसिस जेवियर के खिलाफ सुभाष वेलिंगकर की टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है। इससे कैथोलिकों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। कैथोलिक सेंट फ्रांसिस जेवियरस को पूजते हैं। इससे जुड़े कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। फर्नांडीस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम अहिंसक विरोध प्रदर्शन के साथ एकजुटता के साथ में खड़े हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा हम लोगों से संयम बरतने की अपील भी करते हैं।

राहुल गांधी ने बीजेपी को किया टारगेट

इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी गोवा में जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पूर्व आरएसएस नेता ने ईसाइयों को उकसाने वाला बयान दिया है और संघ संगठनों ने मुसलमानों को आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया है।

गोवा के पूर्व RSS चीफ फरार, सेंट फ्रांसिस जेवियर को लेकर की थी विवादित टिप्पणी; CM प्रमोद सावंत का बड़ा बयान

राहुल गांधी ने कहा कि यहां भाजपा लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है। कांग्रेस नेता ने यह कहा कि भाजपा की कोशिशों को चुनौती दी जाएगी। गोवा और पूरे भारत के लोग इस विभाजनकारी एजेंडे को देख रहे हैं और एकजुट हैं।

प्रदर्शनकारियों पर भी केस दर्ज

शुक्रवार की रात को गोवा पुलिस ने वेलिंगकर पर सेंट फ्रांसिस जेवियर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए केस दर्ज किया था। वेलिंगकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। सैकड़ों लोग मडगांव में पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए और ट्रैफिक जाम भी कर दिया। केवल एक ही जगह नहीं बल्कि अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन देखने को मिला था। इनमें पुराने गोवा, कैनाकोना, पणजी, अंजुना और पोंडा का नाम शामिल है। शनिवार की रात को कुछ प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया।

वेलिंगकर फरार

गोवा पुलिस ने कहा कि वेलिंगकर की गिरफ्तारी के लिए टीमें गोवा और महाराष्ट्र में कई जगहों पर दबिश दे रही हैं। वह अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने रविवार को नेशनल हाईवे को जाम करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर भी केस दर्ज किया। इस एफआईआर में कहा गया कि 500 से ज्यादा लोगों ने वेलिंगकर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इसकी वजह से आम लोगों को भी काफी परेशानी हुई। प्रदर्शनकारियों ने बाइक पर सवार लोगों पर भी हमला किया। इतना ही नहीं पुलिस वालों पर पथराव किया।