Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है, इस तरह के दावे आए दिन विभिन्न दलों के नेताओं के द्वारा किए जाते हैं। अब महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नाना पटोले ने MVA के दो अन्य दलों NCP और शिवसेना (यूबीटी) द्वारा कांग्रेस नेताओं को तोड़े जाने पर नाराजगी जताई है।
नाना पटोले ने सोमवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि हम एमवीए की अगली मीटिंग में यह मुद्दा उठाएंगे। उनसे कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ MVA के अन्य दलों में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया था। वह हाल ही में रायगढ़ जिले के महाड़ से स्नेहल जगताप के शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने का जिक्र कर रहे थे। स्नेहल जगताप पूर्व कांग्रेस विधायक दिवंगत माणिकराव जगताप की बेटी हैं।
इस बीच, NCP पहले ही संकेत दे चुकी है कि वह MVA गठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग फार्मूले पर दोबारा से काम करने के पक्ष में है। NCP का एक सेक्शन बदले हुए सियासी परिदृश्य के साथ-साथ उद्धव के नेतृत्व वाली सेना के भी गठबंधन में शामिल होने के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर दोबारा काम करने की मांग करने की तैयारी कर रहा है।
नाम न छापने की शर्त पर एनसीपी के एक नेता ने कहा, “सबसे पहली बात, यह दो पार्टियों को लेकर नहीं है। हम अब तीन हैं। दूसरी बात, कई नेताओं ने अपनी ऑरिजनल पार्टी बदल ली हैं, अब वे नई पार्टी में शामिल हो चुके हैं। कुछ दलबदल हैं जबकि अन्य एडजस्टमेंट हैं। ऐसे में पिछला सीट शेयरिंग फॉर्मूला अब काम नहीं कर सकता।”
नेता ने बताया कि कुछ सीटें जो एमवीए के भीतर संबंधित पार्टियों के लिए बिल्कुल सुरक्षित क्षेत्र हैं, उन्हें बदलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बदले हुए सियासी परिदृश्य में किसी विशेष दल के लिए समस्या बनी सीट दूसरे को दी जा सकती है। इस तरह के एडजस्टमेंट में कुछ समय लग सकता है और यह महत्वपूर्ण है कि एमवीए में सभी जल्द से जल्द एक साथ बैठें और सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दें।
उन्होंने कहा कि हर चीज को अंतिम रूप देने से पहले प्रत्येक पार्टी की वर्तमान सियासी ताकत पर भी विचार किया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि MVA की बैठक में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, “इस मसले पर MVA में कोई मतभेद नहीं है। सभी सियासी दल कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद एक साथ बैठेंगे और मुद्दे पर चर्चा करेंगे।”