देश में अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है हिन्दू-मुस्लिम को लेकर बहस बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को मोहन भागवत के घरवापसी वाले बयान के बाद यह विवाद और बढ़ सकता है। इसी को लेकर चल रहे एक टीवी डिबेट में पीस पार्टी के नेता और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच जमकर वार-पलटवार हुआ।

दरअसल न्यूज 18 इंडिया पर आर-पार नामक शो में जब एंकर अमिश देवगन ने पीस पार्टी के नेता शादाब चौहान से धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि एक हजार मोदी भी धर्म परिवर्तन नहीं करा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को औरंगजेब से सीखने की सलाह भी दे दी।

चौहान ने कहा- हर व्यक्ति को अपने धर्म पर चलने का अधिकार है, लेकिन जिस तरह से धर्म का राजनीतिकरण कर दिया गया है, जैसे शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा चुनाव हारने जा रही है। इस सवाल को खत्म करने के लिए मोदी जी औरंगजेब की बात करते हैं”।

आगे शादाब चौहान ने पीएम मोदी को औरंगजेब से सीखने की सलाह देते हुए कहा- “वो भूल गए कि जिस काशी में वो औरंगजेब का नाम ले रहे थे, उसी काशी में उसने शकुंतला बेटी को इंसाफ दिया था, इब्राहिम का कत्ल किया था, सीखिए बेटियों को इंसाफ देना औरंगजेब से”।

इसके साथ ही मोहन भागवत के धर्म परिवर्तन और घरवापसी वाले बयान पर पीस पार्टी के नेता ने कहा कि एक नहीं हजार मोदी भी हमारा धर्म परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। शादाब चौहान के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जोरदार पलटवार किया।

संबित पात्रा ने कहा कि शादाब चाहते हैं कि निजामे मुस्तफा का राज कायम हो। इसके बाद भी कोई शक है क्या? पात्रा ने कहा- पता है हिन्दूओं में क्या दिक्कत है? तीन लाख हमारे शादाब भाई के भाईयों को सभी को इकट्ठे करो। इन्हें केवल तीन मिनट समझाओ, सभी अल्लाह हो अकबर कहते हुए एकमत होकर बाहर निकलेंगे। अब आप तीन हिन्दूओं को तीन साल तक समझाओ, वो कोई जेएनयू जाएगा, डीयू जाएगा, कोई बीजेपी में जाएगा”।