कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने हाल के दिनों में ईपीएफओ सदस्यों के लिए अपने भविष्य निधि (पीएफ) से संबंधित जानकारी को लेकर आसान बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं। EPFO ​खाता धारक को वित्तीय वर्ष के अंत में EPF विवरण जानने के लिए इंतजार करने की आवश्‍यकता नहीं है। अब ईपीएफ खाताधारक जब चाहें अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। ईपीएफओ धारक प्रत्येक तिमाही के बाद अपने खाते में ईपीएफ ब्याज वितरण के बाद अपने ईपीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं।

ईपीएफओ के द्वारा किए गए बदलाव से धारक अपने पीएफ बैलेंस को चार तरीकों उमंग ऐप पर लॉग इन करके, ईपीएफओ पोर्टल का उपयोग करके, 7738299899 पर एसएमएस भेजकर या 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल देकर ऑनलाइन चेक कर सकता है। आइए जानते हैं इन आसान से प्रोसेस के बारे में

उमंग ऐप से ईपीएफ बैलेंस कैसे जांच करें
ईपीएफओ ग्राहक उमंग ऐप का उपयोग करके अपने मोबाइल फोन पर अपने पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं। यह ऐप भारत सरकार द्वारा ईपीएफओ सदस्यों को एक मंच पर विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी देती है। इस ऐप के माध्‍यम से आसानी से अपने पीएफ एकाउंट के पीएफ की जांच की जा सकती है। लेकिन इसके लिए ईपीएफओ सदस्यों को अपने मोबाइल फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ईपीएफओ पोर्टल से पीएफ बैलेंस कैसे जांच करें
अगर आप ईपीएफओ ग्राहक हैं तो आप ईपीएफओ पोर्टल – epfindia.gov.in/site_en/index.php पर लॉग इन करके अपने पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद, ‘हमारी सेवाएं’ वाले विकल्‍प पर जाएं, स्क्रॉल करें और ‘कर्मचारियों के लिए’ वाले विकल्‍प पर क्लिक करें। इसके बाद आप ‘सेवा’ के अंतर्गत ‘सदस्य पासबुक’ पर जाएं। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा। जहां आप अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी कर सकते हैं। ध्‍यान देने की बात है कि एक ईपीएफ ग्राहक किसी भी पासबुक का उपयोग कर सकता है।

एसएमएस के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक करना
ईपीएफओ सदस्य 7738299899 पर एसएमएस भेजकर अपने पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं। एसएमएस टेक्स्ट रूप में EPFOHO UAN ENG इस तरह से लिखकर भेजना होता है। एसएमएस में अंतिम तीन अंक पसंदीदा भाषा के पहले तीन अंक हैं। यह एसएमएस सेवा 9 अन्य भाषाओं – हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है। यह ध्‍यान देना चाहिए कि एसएमएस उस मोबाइल नंबर से भेजा जाना है जो यूएएन के साथ रजिस्‍टर्ड है।

यह भी पढ़ें: 30,000 के पार पहुंची Simple One इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, सिंगल चार्ज में चलती है 236 किलोमीटर

मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें
ईपीएफओ सदस्य ईपीएफओ मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग करके अपने पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं। EPFO सब्सक्राइबर को अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होता है। जिसके बाद ईपीएफओ तुरंत आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर पीएफ की जानकारी देगा।