दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। उनपर यह कार्रवाई कोलकाता में स्थित एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में हुई है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सत्येंद्र जैन पर जो आरोप लगाए गये हैं वो फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि आठ साल से सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक फर्जी केस चलाया जा रहा है।

ED ने इस कार्रवाई से एक महीना पहले सत्येंद्र जैन की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली थी। और अब एक महीने बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ED का कहना है कि सत्येंद जैन ने इन पैसों का इस्तेमाल जमीन खरीदने और दिल्ली के नजदीक एक फार्म लैंड खरीदने और अपना कर्जा उतारने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला 2017 में CBI की तरफ से दायर एक केस से जुड़ा है।

57 साल के जैन के पास अर्बन डिवेलपमेंट, फ्लड, इरिगेशन, पावर, होम, PWD, इंडस्ट्रीज और वाटर पोर्टफोलियो है। इसके अलावा वो दिल्ली सरकार में हेल्थ मिनिस्ट्री भी संभाल रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने क्या कहा: सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, “सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ED बुला चुकी है। बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं।”

एक और ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने कहा, “हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें। वे कुछ दिनों में छूट जाएँगे क्योंकि केस बिलकुल फ़र्ज़ी है।”

संजय सिंह ने क्या कहा: आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, “सत्येंद्र जैन को 8 साल पुराने एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में वह सात बार ईडी के सामने पेश हुए थे। सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।”

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी नेता माने जाते हैं। वो पेशे से आर्किटेक्ट हैं। अन्ना आंदोलन में भी सत्येंद्र जैन ने अहम भूमिका निभाई थी और आगे चलकर वो आम आदमी पार्टी से जुड़ गए थे।