राजधानी के पॉश इलाके वसंत कुंज में शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ एक मुठभेड़ में लॉरेंस गिरोह के दो शूटर पकड़े गए। पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि वसंत कुंज इलाके के पॉकेट-9 के निकट में लॉरेंस गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के दो शूटर बदमाश घूम रहे हैं। सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल वहां पहुंची। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। बाद में पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों शूटरों में से एक नाबालिग हैं।
पकड़े गए शूटर हरियाणा के हैं, दोनों पर पहले से ही दर्ज हैं पुराने केस
गिरफ्तार शूटरों में से एक की पहचान अनीश (34) के रूप में हुई। यह वीपीओ मोखरा, थाना बहुअकबरपुर जिला रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है। दूसरा शूटर 15 साल का नाबालिग बताया जा रहा है। अनीश सशस्त्र डकैती, शस्त्र अधिनियम एवं हमलों के छह मामलों में और किशोर हरियाणा के रोहतक जिले में सशस्त्र डकैती के एक मामले में नामजद आरोपी है।
एक बड़े होटल के बाहर ‘गोलीबारी’ करने के लिए मिली थी जिम्मेदारी
पुलिस ने बताया कि दोनों को दक्षिण दिल्ली के एक प्रतिष्ठित होटल के बाहर ‘‘गोलीबारी’’ का काम सौंपा गया था और इसका मकसद जबरन वसूली प्रतीत होता है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के कहने पर पंजाब की जेल में बंद अमित से निर्देश मिले थे। अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का रिश्ते का भाई है और संदेह है कि वह कनाडा में छिपा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
आरोपियों ने पांच गोलियां चलाई और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से दो गोलियां चलीं। हालांकि दोनों तरफ से कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, चार कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
उधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आईएसआईएस आतंकी साजिश मामले में कर्नाटक और महाराष्ट्र में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है। शनिवार सुबह से एनआईए द्वारा मारे गए कुल 44 स्थानों में से, एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान की तलाशी ली है। अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।