आणंद जिले की यूनिवर्सिटी के 3 इंजीनिरिंग छात्रों को बलात्कार के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। यूनिवर्सिटी के 11 छात्रों पर डेंटिस्ट्री की एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार किए जाने का आरोप है। दमन मेडिकल कॉलेज की छात्रा के आरोप के मुताबिक छात्रों ने 21 व 22 अप्रैल को दमन व आणंद में उसके साथ बलात्कार किया। 20 वर्षीय छात्रा का दमन के भीमपुर इलाके से 11 छात्रों ने अपहरण कर लिया जिसके बाद उन्होंने चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया। यहां से वह कार को मोटा बाजार इलाके में अपने किराए के फ्लैट पर ले गए जहां पर उन्होंने छात्रा के साथ फिर से सामूहिक बलात्कार किया। अगले दिन उन्होंने लड़की को दमन में छोड़ दिया। इसके बाद पीड़िता सीधे वलसाड स्थित अपने घर गई और परिवार को इस घटना की जानकारी दी।
गुजरात के सूरत, अहमदाबाद और अन्य इलाकों के इन छात्रों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। छात्रा का कहना है कि वह इन छात्रों से सोशल मीडिया पर मिली थी। पुलिस जांच के लिए जब लड़की को पुलिस स्टेशन लाया गया तो यहां पर उसने 11 में से 3 छात्रों को पहचान लिया। पुलिस ने सभी 11 छात्रों के बयान दर्ज कर लिए हैं जिसके बाद इनमें से 9 को घर वापस जाने की इजाजत दे दी। हालांकि पुलिस ने इस बात की तस्दीक की है कि जिन छात्रों को छोड़ दिया गया है वह पुलिस जांच में सहयोग करेंगे।
छात्रा को मंगलवार को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उसके साथ बलात्कार किए जाने की पुष्टि हो गई है। दमन पुलिस अधिकारी रवि कुमार ने बताया, “बयानों के आधार पर हमने आरोपियों पर गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया है। लड़की को इस बात की जानकारी नहीं है कि फ्लैट में कितने लड़कों ने उसके साथ बलात्कार किया। हमने ज्यूडिशिल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में CRPC की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए लड़कों में से हमने बाकियों को इस शर्त पर छोड़ दिया है कि वह पुलिस जांच में सहयोग करेंगे। जब तक पूरा मामला साफ नहीं हो जाता हमने लड़कों को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी गुजरात के सूरत, अहमदाबाद और वड़ोदरा के रहने वाले हैं।”