Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद 30 मई को नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री पद की शपथ की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के नाम भी जारी हो गए हैं। बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल ऐंड इकॉनमिक को-ऑपरेशन’ (BIMSTEC)यानी बिम्सटेक के राष्ट्राध्यक्ष को भी बुलावा भेजा गया है। इस संगठन में सात देश हैं, जिनमें दक्षिण एशिया से बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल व श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशिया से म्यांमार व थाईलैंड शामिल हैं।

पाकिस्तान के पीएम को बुलावा नहीं: इस बार के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को नहीं बुलाया गया है। साल 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया गया था और वह समारोह में शामिल भी हुए थे। पुलवामा हमले और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाक के रिश्तों में तल्खियां बढ़ गई हैं।निमंत्रण की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि पड़ोसी को प्राथमिकता देने की नीति के तहत यह इन देशे के राषट्रध्यक्षों को बुलावा भेजा गया है।

साल 2014 में भी इसी तरह पीएम मोदी के शपथग्रहण में SAARC के नेताओं को निमंत्रण दिया गया था।इसके अलावा मॉरिशस के प्रधानमंत्री और मालदीव के राष्ट्रपति भी शामिल हुए थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का शामिल होना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय था। 2019 तक दोनों देशों के बीच काफी बदलाव आया है। भारत इस बात पर अड़ा हुआ है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते हैं।
शंघाई सहयोग संगठन के प्रमुख और किर्गिज गणराज्य के प्रमुख और प्रवासीय भारतीय दिवस पर मुख्य अतिथि रहे मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण दिया गया है। म्यांमार की नेता आंग सांग सू की के आने पर फिलहाल संशय है।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक निमंत्रण पर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने हस्ताक्षर किए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल प्रमुख नागेश सिंह ने इन देश के राजदूतों से निमंत्रण को लेकर चर्चा की है।बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह काफी धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा ऐसे में उस दिन कोई औपचारिक मीटिंग नहीं होगी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद अगले दिन पीएम मोदी अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि पर भाजपा को लोकसभा चुनाव 2019 में 303 सीटें पर जीत हासिल की है। वहीं एनडीए (NDA) को कुल 353 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को कुल 52 सीटें  जबकि  यूपीए को 91 सीटें ही हासिल हुई है।