Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने राज्य में 2003 के बाद वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण (SIR) कराया है, जिसके बाद जल्द ही एसआईआर वाली फाइनल वोटर लिस्ट रिलीज की जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी एसआईआर प्रक्रिया में बिहार पहला राज्य बन जाएगा।
ECI द्वारा शनिवार को कहा गया कि एसआईआर वाली फाइनल इस लिस्ट रिलीज होने के बाद चुनाव आयोग की टीम विधानसभा चुनाव के संबंध में दो दिन का बिहार दौरा करेगी। अनुमान के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।
पर्यवेक्षकों से मिलेंगे चुनाव आयुक्त
जानकारी के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी, 3 अक्टूबर को दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में चुनावों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों से मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: ‘अगर बिहार में घुसपैठिए हैं तो यह केंद्र के गवर्नेंस पर बड़ा सवाल है…’
4-5 अक्टूबर को होगा चुनाव आयोग का दौरा
चुनाव आयोग ने द्वारा कहा गया कि चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 4 और 5 अक्टूबर, 2025 को बिहार का दौरा करने की योजना बना रहा है। चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों (सामान्य, पुलिस और व्यय) की एक संक्षिप्त बैठक भी 3 अक्टूबर, 2025 को आईआईआईडीईएम द्वारका में आयोजित की जाएगी।
आमतौर पर आयोग का चुनावी राज्य का दौरा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से कुछ दिन पहले होता है। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव उस तारीख से पहले पूरे करने होंगे।
यह भी पढ़ें: एक हफ्ते में दूसरी बार बिहार पहुंचे शाह, चुनावी तैयारियों में झोंकी ताकत
चुनाव आयोग ने जून में दिया था SIR का आदेश
पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान होने वाले पहले चुनाव थे। इस बार भी बिहार विधानसभा चुनाव पहली बार होंगे क्योंकि यह राज्य जून में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का आदेश देने वाला पहला राज्य है। चुनाव आयोग ने 24 जून को देश भर में मतदाता सूचियों की एक विशेष पुनरीक्षण रिपोर्ट (SIR) का आदेश दिया था, जिसमें मौजूदा सूचियों को संशोधित करने के बजाय नए सिरे से मतदाता सूचिया तैयार की गईं।
प्रियंका गांधी ने बिहार की महिलाओं से किए ये तीन वादे, कहा- हम आपकी शक्ति को पहचान रहे हैं
हालांकि, बिहार चुनाव होने वाले थे, इसलिए चुनाव आयोग ने राज्य में यह SIR शुरू कर दिया था और कहा था कि देश के बाकी हिस्सों के लिए कार्यक्रम की घोषणा समय पर की जाएगी। बिहार में एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली है। एसआईआर आदेश के अनुसार, बिहार के सभी मौजूदा 7.89 करोड़ मतदाताओं को ड्राफ्ट सूची में बने रहने के लिए फॉर्म जमा करने थे।
1 अगस्त को प्रकाशित ड्राफ्ट सूची में 7.24 करोड़ मतदाता थे जबकि शेष 65 लाख मतदाता मृत, स्थानांतरित, पहले से ही कहीं और नामांकित या लापता होने के कारण हटा दिए गए थे। 2003 के बाद, जब राज्य में अंतिम गहन पुनरीक्षण किया गया था, उन सभी मतदाताओं को अपनी पात्रता साबित करने वाले दस्तावेज़, नागरिकता सहित, जमा करने थे।
बीजेपी ने धर्मेंद्र को इस वजह से बनाया बिहार चुनाव का ‘प्रधान’