कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की है।जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बातचीत के दौरान शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी डायनामिक व्यक्ति हैं। उन्होंने बहुत कुछ ऐसा किया है जिससे वह लोकप्रिय हैं। इसके साथ ही शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना भी साधा और बीजेपी पर धर्म और जाति के आधार पर बांटने का आरोप लगाया। हालांकि पहली बार शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ नहीं की है बल्कि पहले भी कई मौकों पर थरूर पीएम की तारीफ कर चुकें हैं।

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शशि थरूर ने कहा कि ,”प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जबरदस्त जोश वाले और डायनामिक व्यक्ति हैं। उन्होंने कुछ ऐसे काम किए हैं जो राजनीतिक रूप से बहुत प्रभावशाली हैं। हमें उम्मीद नहीं थी कि वह इतने बड़े अंतर से जीतेंगे, लेकिन उन्होंने जीत हासिल की। जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है।”

इसके साथ ही शशि थरूर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति और संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती हैं। उनकी नजर में सिर्फ जय श्री राम बोलने वाला ही हिंदू है। शशि थरूर ने कहा कि भारतीय मतदाताओं ने हमेशा चौंकाया है और भाजपा को भी एक दिन इसके बारे में पता चल जाएगा।

यूपी चुनाव के संबंध में बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन जनता ने समाजवादी पार्टी को भी वोट दिया और सपा ने भी अच्छी सीटें जीती हैं। इससे विपक्ष मजबूत होगा। साथ ही शशि थरूर ने कहा कि गोवा और उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी और अच्छा कर सकती थी और कांग्रेस पार्टी के पास अकेले सबसे बड़ी पार्टी बनने की संभावनाएं थी।

कांग्रेस पार्टी की करारी हार को लेकर रविवार को CWC की बैठक संपन्न हुई ,जिसमें सोनिया गांधी ने परिवार सहित इस्तीफे की पेशकश की। कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में उनसे कहा कि अभी सोनिया गांधी ही पार्टी का नेतृत्व करें। बैठक में गुलाम नबी आजाद ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने की टाइमिंग पर सवाल उठाया, जिसके जवाब में सोनिया गांधी ने कहा कि ये उनकी ही गलती थी।