Delhi liquor scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक और आप नेता की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में दुर्गेश पाठक को समन भेजा है। एक अधिकारी ने कहा कि पाठक को भी सोमवार को तलब किया गया है। उनका नाम गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान नकद भुगतान से संबंधित कुछ बयानों में सामने आया है। उनके दोपहर में ईडी ऑफिस में पेश होने की उम्मीद है।
प्रवर्तन निदेशालय इस समय दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार से पूछताछ कर रही है। बिभव कुमार से शराब घोटाले में कुछ दस्तावेजों की जांच को लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय ने किया दावा
प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाय है कि साउथ ग्रुप ने हवाला के माध्यम से 45 करोड़ रुपये की घूस ली थी। इन पैसों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने साल 2021-22 में गोवा विधानसभा चुनाव के समय चुनावी कैंपेन के लिए किया था। बताया जाता है कि जांच एजेंसी ने दावा किया है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले दिनेश अरोड़ा के बयान पर किया है। इस चुनाव प्रचार में ग्राउंड वर्क कर रहे लोगों को कैश पेमेंट किया गया था।
आतिशी ने जताई थी गिरफ्तारी की आशंका
आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय आप के चार और नेताओं को गिरफ्तार कर सकती है। आतिशी ने कहा कि दुर्गेश पाठक के अलावा मुझे, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की गिरफ्तारी हो सकती है।
आप के कई नेता जेल में
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन जेल में हैं। इसी केस में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर छह महीने बाद जेल से बाहर निकले हैं। दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत से भी प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर चुका है। आम आदमी पार्टी के और भी नेता इस शराब नीति मामले में ईडी की रडार पर हैं।