नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी को ईडी ने एक नया समन भेजा है। इसके अनुसार ईडी ने अब सोनिया गांधी को 25 जुलाई के बजाय 26 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस नए समन को लेकर कहा- “पहले उन्होंने पूछताछ के लिए सोमवार (25 जुलाई) को बुलाया था, लेकिन अब वे कह रहे हैं कि वे उस दिन सुविधाजनक स्थिति में नहीं हैं। वे दूसरी तारीख मांग रहे हैं।”
इससे पहले ईडी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 21 जुलाई को पेश हुईं थी, जहां उनसे दो घंटे से अधिक समय तक ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें दोबारा से 25 जुलाई को बुलाया गया था।
नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गांधी से दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। ईडी के उसी सहायक निदेशक स्तर के जांच अधिकारी ने गांधी से पूछताछ की थी। इन्हीं अधिकारियों ने इसी मामले के संबंध में राहुल गांधी से भी पूछताछ की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सोनिया गांधी ने पूछताछ के दौरान लगभग 28 में से 27 सवालों के जवाब दिए थे।
बता दें कि यह मामला यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय नियमितताओं से संबंधित है। सोनिया और राहुल गांधी यंग इंडियन के शेयरधारकों में से हैं। सोनिया गांधी को पहले भी दो बार तलब किया गया था लेकिन वो कोविड के कारण उपस्थित नहीं हो पाईं थीं। इसी मामले में राहुल गांधी से भी पांच दिन पूछताछ हो चुकी है।
2013 में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ दिल्ली की एक निचली अदालत ने आयकर विभाग की जांच पर संज्ञान लिया था। स्वामी ने गांधी और अन्य पर धोखाधड़ी और धन का दुरुपयोग करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पिछले साल फरवरी में, दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वामी की याचिका पर गांधी परिवार को नोटिस जारी किया था। वहीं ईडी ने अप्रैल में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से भी इस मामले में पूछताछ की थी।
