नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी को फिर से समन जारी किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार (10 जून, 2022) को बताया कि निदेशालय ने उन्हें 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नया समन जारी किया है।
75 वर्षीय सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से वह पेश नहीं हो पाईं इसलिए जांच एजेंसी से उन्होंने नई तारीख मांगी थी।
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए 23 जून की नई तारीख दी गई है, जहां उनका बयान धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया जाएगा।
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी इस मामले में 13 जून को पूछताछ किए जाने की संभावना है। यह मामला पार्टी द्वारा प्रचारित यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है।
2 जून को कोरोना संक्रमित हुई थीं सोनिया गांधी
इससे पहले 1 जून को ईडी ने समन जारी कर कांग्रेस अध्यक्ष को 8 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन 2 जून को उन्हें कोरोना हो गया। इस वजह से वह पेश नहीं हो सकी थीं और उन्होंने नई तारीख मांगी थी। ईडी इस मामले में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से भी पूछताछ कर चुकी है। ईडी के अधिकारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है। इसके अलावात वित्तीय लेनदेन में सभी की भूमिका के बारे में भी पता लगाना चाहती है।