दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी  ED कथित शराब घोटाले में अब तक 6 समन दे चुकी है लेकिन अभी तक वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। अब खबर ये हैं कि ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ IPC की धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। ईडी ने केजरीवाल पर कथित तौर पर जानबूझकर तीन समन न मानने का आरोप लगाया है।

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा सूत्रों के हवाले से दी गई इस जानकारी में यह भी कहा गया है कि कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया है। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया माना है कि अरविंद केजरीवाल ने अपराध किया है जिसके लिए उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है। सूत्रों द्वारा दी गई इस जानकारी में यह भी कहा गया है कि कोर्ट के सामने सवाल समन की वैधता का नहीं है, बल्कि केजरीवाल की ओर से जानबूझकर उक्त तीन समन को इग्नोर करने के कथित गैरकानूनी कृत्य का है।

केजरीवाल को सातवीं बार समन भेज सकती है ED

सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताकि, ईडी कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में अरविंद केजरीवाल को एक और समन भेज सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने ED समन की अवज्ञा करने के लिए केजरीवाल को 17 फरवरी को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट दी थी।