ECI Rejects Congress Allegations: चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को कांग्रेस के आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताते हुए खारिज कर दिया। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव को लेकर जिस तरह के आरोप लगाए हैं, उनमें किसी तरह का दम नहीं है। इतना ही नहीं आयोग ने कांग्रेस पार्टी को चुनाव दर चुनाव निराधार आरोप लगाने से बचने के लिए पत्र भी लिखा है।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को ‘सामान्य’ संदेह फैलाने के लिए आड़े हाथों लिया। ईसी ने कांग्रेस से इस तरह की प्रवृत्ति को रोकने के लिए दृढ़ और ठोस कदम उठाने की अपील की। चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी से अपील करते हुए कहा कि मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने से सार्वजनिक अशांति, अराजकता पैदा हो सकती है।

पिछले एक साल में पांच विशिष्ट मामलों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने लंबे समय से अनुभव रखने वाली राष्ट्रीय पार्टी से उचित मेहनत करने और बिना किसी सबूत के चुनावी संचालन पर आदतन हमले करने से बचने के लिए कहा।

EC ने कहा कि हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया का प्रत्येक चरण दोषरहित था और कांग्रेस उम्मीदवारों या एजेंटों की निगरानी में किया गया। 26 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने गहन पुन: सत्यापन किया। सभी शिकायतों पर चुनाव आयोग के अधिकारियों से कांग्रेस को 1600 पृष्ठों का जवाब मिला। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शिकायतों को भी खारिज कर दिया।

कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए थे?

बता दें, चुनाव आयोग की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस द्वारा हरियाणा चुनाव की मतगणना के दौरान ईवीएम पर 99 प्रतिशत बैटरी स्थिति प्रदर्शित होने पर आशंका व्यक्त करने, मशीनों के साथ संभावित छेड़छाड़ की शिकायत करने और अधिकारियों पर जानबूझकर मतगणना प्रक्रिया में देरी करने का आरोप लगाने के बाद आई है।

पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने क्या कहा था?

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया था कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से शिकायतें मिली हैं कि 99 प्रतिशत बैटरी वाली ईवीएम पर बीजेपी जीती, जबकि 60-70 प्रतिशत बैटरी वाली ईवीएम पर कांग्रेस जीती। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि क्या आप इस साजिश को समझ गए हैं, जहां ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी थी, वहां बीजेपी जीत गई, जहां 70 प्रतिशत से कम बैटरी थी, वहां कांग्रेस जीत गई। अगर यह साजिश नहीं है तो क्या है? उन्होंने कहा कि अब तक 12 से 14 सीटों पर शिकायतें आई हैं।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हरियाणा में 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गंभीर और स्पष्ट अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। कांग्रेस ने कहा था कि नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (एससी), कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस उम्मीदवारों की शिकायतें आईं। इनमें वे सीटें शामिल हैं जहां से पार्टी के उम्मीदवार मामूली अंतर से चुनाव हारे हैं और शिकायतक करने वालों में में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान भी थे।