Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले वोटर लिस्ट के पुनर्रीक्षण के बाद पहल ड्राफ्ट आया तो आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में अपना नाम न होने का मुद्दा उठाया जबकि बाद में सामने आया कि उनके पास दो दो वोटर आईडी है। अब इस मामलें में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

दरअसल, तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर चुनाव आयोग ने जो नोटिस भेजा है, उसमें तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है। चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस का लेटर दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने भेजा है और EPIC का ब्योरा मांगा है।

आज की बड़ी खबरें

चुनाव आयोग ने जांच के लिए मांगी डिटेल

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस देने के साथ ही उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए वोटर ID कार्ड की मांग की है, ताकि उसकी जांच हो सके। तेजस्वी यादव के आरोपों पर ERO ने जवाब मांगा है। इस मामले में ERO ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया ID कार्ड आधिकारिक रूप से दिया हुआ नहीं लग रहा है, जिसके चलते इसकी जांच जरूरी है।

फूट-फूटकर रोया कैदी नबंर 15528… जेल में कैसी बीती प्रज्वल रेवन्ना की पहली रात?

तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

चुनाव आयोग ने EPIC कार्ड का विवरण और ओरिजिनल कॉपी की मांग की है, जिससे पूरे मामले की जांच की जा सके कि कैसे उनके पास दो-ृदो वोटर आईडी कार्ड आ कैसे गए। गौरतलब है कि बिहार में SIR के बाद जारी ड्राफ्ट रोल पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि मेरा नाम काट दिया गया है।

तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो सवाल उठाए गए थे उसके जवाब में प्रशासन ने सारी बातों का खंडन किया था। तेजस्वी के दावे का खंडन किया था, तब तेजस्वी ने कहा था कि मेरा EPIC नंबर बदल दिया गया है। नया विवाद खड़ा होने के बाद अब चुनाव आयोग तेजस्वी द्वारा दिखाए गए EPIC नंबर और वोटर कार्ड की जांच करने वाला है।

‘आप सुअर से कुश्ती नहीं लड़ सकते?, महुआ मोइत्रा ने TMC सांसद कल्याण बनर्जी पर किया बड़ा हमला

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही यूपी BJP को मिलेगा नया प्रमुख? जानें दौड़ में कौन आगे-कौन पीछे